scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी का रिकॉर्ड! चुनाव प्रचार के दौरान तय की 3 लाख किलोमीटर की दूरी

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने अपने धुंआधार प्रचार अभियान से लोक सभा चुनाव प्रचार का रिकार्ड तोड़ दिया है. ये दावा बीजेपी ने किया है. पार्टी के मुताबिक नरेंद्र मोदी अब तक देशभर में 3 लाख किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर एक तरह का रिकार्ड बना चुके हैं और प्रचार के परंपरागत और नए तौर-तरीकों के मिलेजुले स्वरूप के साथ 5827 कार्यक्रमों में भाग ले चुके हैं.

Advertisement
X
अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान मोदी
अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान मोदी

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने अपने धुंआधार प्रचार अभियान से लोक सभा चुनाव प्रचार का रिकार्ड तोड़ दिया है. ये दावा बीजेपी ने किया है. पार्टी के मुताबिक नरेंद्र मोदी अब तक देशभर में 3 लाख किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर एक तरह का रिकार्ड बना चुके हैं और प्रचार के परंपरागत और नए तौर-तरीकों के मिलेजुले स्वरूप के साथ 5827 कार्यक्रमों में भाग ले चुके हैं.

Advertisement

बीजेपी ने इसे भारत के चुनावी इतिहास का सबसे बड़ा जनसंपर्क बताया है जिसमें मोदी पिछले साल 15 सितंबर से 25 राज्यों में 437 जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं और 1350 3डी रैलियों में भाग ले चुके हैं.

मोदी के सार्वजनिक कार्यक्रमों की कुल संख्या 5827 बताई गयी है जिसमें उनके 4000 ‘चाय पे चर्चा’ कार्यक्रम भी शामिल हैं. इनमें मोदी ने देश के अनेक शहरों की जनता से वीडियो लिंक के माध्यम से चर्चा की. इसके अलावा मोदी के दो बड़े रोडशो भी गिने जा सकते हैं जो उन्होंने वड़ोदरा और वाराणसी में किये. इन दोनों सीटों से वह उम्मीदवार हैं.

10 करोड़ लोगों तक पहुंचे मोदी
बीजेपी ने दावा किया है कि मोदी सीधे तौर पर 5 से 10 करोड़ लोगों तक अपनी पहुंच बना चुके हैं. मोदी के इस अभियान की पहली रैली पिछले साल 15 सितंबर को हरियाणा के रेवाड़ी में हुई जो पूर्वसैनिकों की रैली थी. उनकी यह प्रचार यात्रा 10 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया में आयोजित रैली के साथ समाप्त हुई. बलिया में सोमवार को मतदान है.

Advertisement

मोदी ने चुनाव कार्यक्रम की तारीखों की घोषणा से पहले माहौल बनाने के लिए 21 राज्यों में 38 रैलियों को संबोधित किया. उन्होंने 26 मार्च को उधमपुर में जनसभा के साथ भारत विजय रैलियों की शुरुआत की. उन्होंने 25 राज्यों में इस सीरीज के तहत कुल 196 रैलियां कीं और करीब 2 लाख किलोमीटर से अधिक दूरी तय की. बीजेपी ने इस प्रचार अभियान को ‘ऐतिहासिक’ तथा ‘अभूतपूर्व’ बताया है. पार्टी ने दावा किया कि मोदी का अभियान इतिहास के सबसे बड़े जन जागरण में से एक रहा है. चुनाव में उत्तर प्रदेश के महत्व को समझते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री ने ऐसी सबसे ज्यादा रैलियां इस राज्य में की.

सुबह 5 बजे शुरू हो जाता था अभियान
मोदी ने अपनी 3डी रैलियों के जरिये तकनीक का भी बखूबी इस्तेमाल किया जिसका पहली बार उपयोग 2012 के गुजरात विधानसभा चुनाव में देखा गया था. बीजेपी के अनुसार इस प्रचार अभियान में प्रधानमंत्री पद के उसके उम्मीदवार का दिन सुबह 5 बजे शुरू हो जाता था और कई बार आधी रात के बाद तक उनकी गतिविधियां चलती रहती थीं.

मोदी ने अभियान के बीच कहा था, ‘मैं दौड़ रहा हूं. लोगों का प्यार मुझे दौड़ा रहा है.’ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मोदी का जिक्र करते हुए दावा किया कि भारत के चुनावी इतिहास में पहली बार एक नेता ने इतनी अधिक संख्या में लोगों को संबोधित किया.

Advertisement

चौहान ने अपने ट्वीट में दावा किया कि उन्होंने भारत के इतिहास में सत्ता में बैठे लोगों के खिलाफ इस तरह का जोश पहले कभी नहीं देखा.

Advertisement
Advertisement