scorecardresearch
 

पार्टी के चक्कर में मत पड़ें जो बीजेपी को हराए उसे वोट दें मुसलमानः मदनी

चुनावों में बीजेपी के खिलाफ मुसलमानों की टैक्टिकल वोटिंग को लेकर सियासी जमात में काफी कुछ कहा जाता रहता है. मंगलवार को देवबंद में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के मुखिया मोहम्मद अरशद मदनी ने कहा कि मोदी सत्ता में आए तो देश का बंटवारा तय है.

Advertisement
X
Arshad Madani
Arshad Madani

चुनावों में बीजेपी के खिलाफ मुसलमानों की टैक्टिकल वोटिंग को लेकर सियासी जमात में काफी कुछ कहा जाता रहता है. मंगलवार को देवबंद में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के मुखिया मोहम्मद अरशद मदनी ने कहा कि मोदी सत्ता में आए तो देश का बंटवारा तय है.

Advertisement

उन्होंने मुसलमानों से अपील की कि पार्टी के चक्कर में मत पड़ो. जहां जिस संसदीय क्षेत्र में किसी भी पार्टी का कैंडिडेट बीजेपी के खिलाफ आगे बढ़ रहा हो, सब जमा होकर उसे सपोर्ट करो.

मदनी बोले चाहे बीएसपी को वोट दो, चाहे कांग्रेस को, चाहे आम आदमी पार्टी को या फिर समाजवादी पार्टी को. बस बीजेपी को मत जीतने दो. इसलिए जरूरी है कि सही फैसला इस आधार पर किया जाए कि बीजेपी को हराने की स्थिति में कौन है.

मदनी ने कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आ गई तो सबको भुगतना पड़ेगा. मुल्क से चैन जाएगा और सबसे ज्यादा दिक्कत मुसलमानों को होगी.

Advertisement
Advertisement