scorecardresearch
 

दिल्ली में रैलीः मोदी के स्वागत में आएंगे हाथी-घोड़े, बटेंगे लड्डू भी

बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार रविवार को दिल्ली में दहाड़ेंगे. पार्टी ने अपने कर्णधार के स्वागत के लिए राजशाही इंतजाम करके रखे हैं.

Advertisement
X
दिल्ली में नरेंद्र मोदी की रैली
दिल्ली में नरेंद्र मोदी की रैली

बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार रविवार को दिल्ली में दहाड़ेंगे. पार्टी ने अपने कर्णधार के स्वागत के लिए राजशाही इंतजाम करके रखे हैं. हाथी-घोड़ों की सलामी होगी और लड्डू से सबका मुंह मीठा किया जाएगा.

Advertisement

मोदी के स्वागत के लिए हाथी और घोड़ों की सेना तैयार है, स्थानीय बीजेपी नेताओं का दावा है कि हाथी-घोड़े के साथ-साथ 10 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता सिर्फ मोदी के स्वागत में लगाए गए हैं.

सजकर तैयार है जापानी पार्क
रोहिणी के पास जापानी पार्क सजकर तैयार है. बड़ा आलीशान मंच, लाखों लोगों के बैठने के इंतजाम. बड़े-बड़े एलईडी और अत्याधुनिक साउंड सिस्टम. मोदी की रैली में कोई कमी ना रह जाए, इसका पूरा इंतजाम किया गया है.

कानून को ताक पर रखकर निकली बाइक रैली
कमल का कुंवर आ रहा है, बीजेपी का राजेश्वर आ रहा है, तो भला कौन करता है कानून की परवाह. हाथों में पार्टी के झंडे और घनघनाती बाइक की फौज. दिल्ली की सड़कों पर कारवां निकला तो सबने समझ लिया कि मोदी नाम पर बीजेपी उम्मीदों से ज्यादा उत्साह में है. मानो ये अभी ही मान चुके हैं कि मोदी प्रधानमंत्री बन गए.

Advertisement

स्वागत में बांटी जाएगी मिठाई
तैयारियों में किसी तरह की कमी नहीं है. अब स्वागत होगा तो मिठाई भी बंटेगी और उसके लिए खास तौर पर तैयार करवाए गए हैं लड्डू. मन में सत्ता के सपनों के लड्डू फूट रहे हैं तो भला ये खाने के लड्डू क्यों नहीं तैयार होते.

5 लाख से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद
मोदी की इस रैली में पांच लाख से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है. और पार्टी रैली में आने वाले तमाम लोगों के लिए जबरदस्त इंतजाम किए बैठी है.

Advertisement
Advertisement