देश में अगली सरकार भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ही होगी. ये खुलासा सी वोटर की ओर से कराए गए एक सर्वे से हुआ है.
सर्वे में चारों ओर से बीजेपी के लिए खुशखबरी है. सर्वे के मुताबिक बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी, जो कि वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं, उनकी ऐतिहासिक जीत होगी. जबकि अमेठी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी से चुनाव हार जाएंगी.
सर्वे में खुलासा हुआ है कि लोकसभा चुनावों में बीजेपी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की झोली में करीब 230 सीटें गिरेंगी, जिससे इसकी ओर क्षेत्रीय दलों का रुझान बढ़ेगा और उनके सहयोग से ये आसानी से 271 का जादुई आंकड़ा जुटा लेगी. इस आशय का खुलासा सी वोटर की ओर से कराए गए एक सर्वे में हुआ है.