गाजियाबाद के संजय नगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए राष्ट्रीय लोकतांत्रित दल के प्रमुख चौधरी अजित सिंह की जुबान फिसल गई. मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 'नरेंद्र मोदी पीएम बने तो देश बर्बाद हो जाएगा. गांव-गांव में दंगे होंगे'. उन्होंने कहा, 'देश बचाना है तो मोदी को समंदर में फेंक दो, मोदी जहां-जहां जाएंगे, दंगे कराएंगे'.
कांग्रेस-आरएलडी के प्रत्याशी राज बब्बर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे अजित सिंह के 20 मिनट के भाषण में करीब 10 मिनट मोदी ही निशाने पर रहे. गुजरात दंगों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी लोगों को जोड़ने का नहीं, तोड़ने का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि हमें अपना यूपी ही नहीं बल्कि गुजरात और पूरा देश बचाना है, इसलिए मोदी को तो समंदर में फेंक दो. उन्होंने कहा कि मोदी 56 इंच का सीना बताते हैं, लेकिन यूपी में एक से एक खलीफा हैं. वेस्ट यूपी के पहलवान 56 इंच के सीने की भी हवा निकाल देंगे.
अजित सिंह ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह पर भी हमला करता हुए कहा कि जब बीजेपी देश में मोदी की लहर का दावा कर रही है तो गाजियाबाद छोड़कर क्यों भाग गए?