आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दावा किया कि बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने उद्योगपति मुकेश अंबानी को मदद पहुंचाने के लिए
हाल ही में केंद्र को चिट्ठी लिखकर गैस की कीमतें तीन गुना बढ़ाने का अनुरोध किया था.
केजरीवाल ने चंडीगढ़ में पहले रोड शो में दावा किया कि उनके पास वह चिट्ठी है,
जिसे कथित तौर पर मोदी ने हाल ही में केंद्र को लिखा था और जिसमें इस तरह की वृद्धि के लिए कहा गया है.
केजरीवाल ने कहा, गैस की कीमत में तीन गुना वृद्धि करने का मकसद अंबानी को मदद पहुंचाने का है क्योंकि उनके पास तेल के कुएं हैं. गैस की कीमत बढ़ने से उर्वरक की कीमत भी बढ़ेगी और इससे महंगाई बढ़ेगी और आखिरकार अंबानी को फायदा होगा. AAP उम्मीदवार गुल पनाग के पक्ष में यहां समर्थन जुटाने के लिए यह रोड शो करीब पांच घंटे तक चला. केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर अंबानी के लिए काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, मोदी और राहुल दोनों यात्रा के लिए अंबानी के विमान का इस्तेमाल करते हैं.
बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश में मोदी की कोई लहर नहीं है. उन्होंने कहा, 'मैं कई जगहों पर गया हूं, मुझे मोदी की कोई लहर नजर नहीं आती. यह भ्रम मीडिया का पैदा किया हुआ है.' दो सीटों से चुनाव लड़ने के मोदी के फैसले के बारे में उन्होंने कहा, 'इससे जाहिर होता है कि वह डरे हुए हैं और चुनाव जीतने को लेकर आश्वस्त नहीं हैं.'
हरियाणा में बीजेपी की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने कांग्रेस छोड़ कर आने वाले सात लोगों को टिकट दिया है. उन्होंने कहा कमल और हाथ में कोई अंतर नहीं है.