scorecardresearch
 

मोदी के महिमा मंडन में लीन बीजेपी नेता भूल गए बेदी को

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की रैलियों और सभाओं के बीच नेताओं की जुबान फिसलने की कहानी नई नहीं है. लेकिन इस बार मामला विवादित बयान से ज्यादा महिमा मंडन का है. बीजेपी के नेता रैलियों में पीएम नरेंद्र मोदी को अपना नेता बताने और उनकी बड़ाई में इन दिनों इतने व्यस्त हैं कि वह कभी- कभी सीएम प्रत्याशी किरण बेदी का जिक्र तक करना भूल जाते हैं.

Advertisement
X

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की रैलियों और सभाओं के बीच नेताओं की जुबान फिसलने की कहानी नई नहीं है. लेकिन इस बार मामला विवादित बयान से ज्यादा महिमा मंडन का है. बीजेपी के नेता रैलियों में पीएम नरेंद्र मोदी को अपना नेता बताने और उनकी बड़ाई में इन दिनों इतने व्यस्त हैं कि वह कभी- कभी सीएम प्रत्याशी किरण बेदी का जिक्र तक करना भूल जाते हैं.

Advertisement

आलम यह है कि अध्यात्मि‍क गुरु सतपाल महाराज को मोदी स्वामी विवेकानंद के अवतार नजर आते हैं तो बीजेपी प्रत्याशी रेखा गुप्ता को मोदी भगवान का अवतार लगते हैं. गुरु सतपाल महाराज दिल्ली में अब तक 20 सभाएं कर चुके हैं. हर सभा में वह अध्यात्म नहीं बल्कि मोदी के अर्थव्यवस्था मॉडल पर भाषण देते हैं. दरअसल मोदी में उन्हें स्वामी विवेकानद के बाद दूसरा महापुरुष दिखाई देता है.

सतपाल महाराज कहते हैं कि अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में मोदी जी को सुना तो शिकागो में स्वामी विवेकानंद जी का भाषण याद आ गया. स्वामी विवेकानंद के बाद मोदी जी दूसरे महापुरुष हैं. देश की अर्थव्यवस्था को वह संभाल सकते हैं. जनता को उनके सपने के लिए बीजेपी को वोट देना है.

नरेंद्र मोदी के महिमा मंडन में बीजेपी प्रत्याशी रेखा गुप्ता भी कुछ कम नहीं हैं. क्योंकि रेखा गुप्ता मोदी को भगवान बता रही हैं. ऐसा भगवान जिसने कलयुग में नर सेवा के लिए अवतार लिया है. शालीमार बाग से बीजेपी उम्मीदवार रेखा कहती हैं कि मोदी जी भगवन हैं, उन्होंने नर सेवा के लिए जन्म लिया है.

Advertisement

दिलचस्प बात यह है कि शालीमार बाग में आयोजित इस पूरी सभा में बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी का कहीं जिक्र नहीं हुआ. इसे दिल्ली में मोदी की सभाओं का असर कहें या बीजेपी प्रत्याशियों में किरण से ज्यादा मोदी का क्रेज कहें. जो वोट मंगाते वक्त मोदी का चेहरा ही सामने रख रहे हैं.

Advertisement
Advertisement