scorecardresearch
 

दिल्ली के दंगल में दिग्गजों को प्रचार की कमान

बीजेपी की ओर से सुषमा स्वराज, स्मृति ईरानी, शिवराज सिंह चौहान और नवजोत सिंह सिद्धू भी रैलियां करेंगे. दिल्ली के दंगल में दिग्गजों की मौजूदगी चुनावी पारे को और बढ़ाने वाली है.

Advertisement
X
Delhi Assembly Poll
Delhi Assembly Poll

दिल्ली विधानसभा के चुनाव में केवल 10 दिन बाकी हैं. इसके साथ ही बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. दिल्ली में गुरुवार को एक तरफ जहां राहुल गांधी अपनी पहली रैली करेंगे. वहीं बीजेपी की ओर से सुषमा स्वराज, स्मृति ईरानी, शिवराज सिंह चौहान और नवजोत सिंह सिद्धू भी रैलियां करेंगे. दिल्ली के दंगल में दिग्गजों की मौजूदगी चुनावी पारे को और बढ़ाने वाली है.

Advertisement

दिल्ली के चुनावी दंगल में बीजेपी के दिग्गज एक बार फिर प्रचार की कमान संभालेंगे. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तीन जगहों पर चुनावी सभाएं करेंगी, तो स्मृति ईरानी भी पार्टी के लिए चार जगहों पर चुनाव प्रचार करेंगी. वजीरपुर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रैली करेंगे, तो बिजवासन, पालम और आरकेपुरम् में भी सिद्धू मतदाताओं से वोट मांगेंगे.

दूसरी ओर प्रचार में उतरी मोदी कैबिनेट के खिलाफ केजरीवाल अकेले दम पर हल्ला बोलेंगे. आम आदमी पार्टी के संयोजक चार जगहों पर जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि शास्त्री नगर से इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन तक गुल पनाग बाइक रैली निकालेंगी.

इतना ही नहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी प्रचार के लिए मैदान में उतर गए और दिल्ली के बिजवासन में रैली कर पार्टी के लिए वोट मांगा. एक ओर जहां दिल्ली फतह करने के लिए बीजेपी ने प्रचार में जहां मोदी सरकार के मंत्रियों की फौज उतार दी है. वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली पार्टी दफ्तर में बैठकर कैंपन की कमान संभाल रहे हैं.

Advertisement

उधर, कांग्रेस भले ही रेस में बीजेपी और आम आदमी पार्टी से पीछे हो, लेकिन दिल्ली चुनाव के लिए उसने भी दिग्गजों की एक टीम तैयार की है. कांग्रेस ने 7 नेताओं की एक टीम बनाई है जिन्हें अलग-अलग इलाकों में कैंपेन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस टीम में सलमान खुर्शीद, आनंद शर्मा, वीरभद्र सिंह, पवन बंसल, अशोक गहलोत, भूपेंद्र सिंह हुडडा और सीपी जोशी शामिल हैं.

इस बार दिल्ली के चुनावी दंगल पर पूरे देश की नजर टिकी है. अब देखना है यहां किसका फॉर्मूला कामयाब होता है.

Advertisement
Advertisement