सट्टा बाज़ार गरमाता जा रहा है. बुधवार को उसने यह भविष्यवाणी कर दी कि इस चुनाव में बीजेपी विजेता बनकर निकलेगी और नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. यह खबर अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया ने दी है. अखबार के मुताबिक नरेन्द्र मोदी पर पैसा लगाने वालों को बहुत ही कम रिटर्न मिलेगा.
पत्र ने कई बुकी से इस सिलसिले में बातचीत की. एक बड़े बुकी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि दिल्ली में बीजेपी को 5-6 सीटें मिलेंगी और आम आदमी पार्टी को 1-2 सीटें मिल सकती हैं. दो दिनों पहले उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी को 2-3 सीटें मिल सकती हैं. लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए भविष्यवाणी करते हुए बुकी ने बताया कि उसे 231 से 233 तक सीटें आ सकती हैं. कांग्रेस के बारे में उसका कहना है कि पार्टी को 71-73 सीटें मिल सकती हैं. आम आदमी पार्टी को देश भर में 5-6 सीटें मिल सकती हैं.
बुकी ने बताया कि इसका मतलब यह हुआ कि अगर कोई बीजेपी पर 1,000 रुपये का यह सट्टा लगाता है कि पार्टी को 231 सीटें नहीं मिलेंगी और अगर पार्टी वास्तव में 230 या कुछ कम सीटें जीतती है तो उसे 1,000 रुपये मिलेंगे. इसी तरह अगर कोई यह सट्टा लगाता है कि बीजेपी 233 सीटें या ज्यादा जीतेगी तो उस व्यक्ति को 1,000 रुपये मिलेंगे. लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो उसका पैसा जब्त हो जाएगा.
पीएम उम्मीदवार के लिए बुकी का कहना था कि बुधवार या गुरुवार की सुबह तक अगर मोदी पर कोई एक लाख रुपये लगाएगा और अगर वह जीत गए तो सट्टा लगाने वाले को 40,000 रुपये मिलेंगे. अगर उसने राहुल पर वह रकम लगा दी और वह जीते तो उसे 5 लाख रुपये मिलेंगे. लेकिन बाज़ार में ज्यादातर लोग मोदी पर ही सट्टा लगा रहे हैं क्योंकि वह सबसे मजबूत उम्मीदवार दिख रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल पर एक रुपया लगाने से सट्टा लगाने वाले को उनके जीतने पर 600 रुपये तक मिल सकते हैं क्योंकि उनकी जीत की संभावना नहीं के बराबर है. मनमोहन सिंह पर एक लाख लगाने वाले को 10 लाख रुपये तक मिल सकते हैं. इसी तरह ममता बनर्जी के पीएम बनने पर एक लाख रुपये का सट्टा लगाने पर 16 लाख रुपये तक मिल सकते हैं.
देश भर के बेटिंग ट्रेंड से पता चलता है कि बीजेपी को इस चुनाव में 300 सीटें मिल रही हैं. मध्य प्रदेश में बीजेपी को 29 में से 26 सीटें मिल रही हैं, उत्तर प्रदेश में पार्टी को 80 में से 50 सीटें मिलती दिख रही हैं और छत्तीसगढ़ में पार्टी को 11 में से 11 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है. सटोरियों का अनुमान है कि आन्ध्र प्रदेश में 42 में से 24 और अरुणाचल प्रदेश में 2 में से 1, असम में 14 में से 7 और बिहार में 40 में से 30 सीटें मिल सकती हैं. उनका अनुमान है कि गोवा में बीजेपी को 2 में से 2 सीटें मिल सकती हैं. गुजरात के बारे में बुकी का कहना है कि बीजेपी को वहां 26 में से 24 सीटें मिलेंगी.
हरियाणा में बुकी का अनुमान है कि बीजेपी को 10 में से 4 सीटें मिल सकती हैं. जम्मू कश्मीर में पार्टी को 6 में से 1 सीट मिल सकती है. झारखंड में 14 में से 10 सीटें मिल सकती हैं. इसी तरह कर्नाटक में 28 में से 18 सीटें और केरल में 20 में से 4 सीटें मिलने का अनुमान है. महाराष्ट्र के बारे में बुकी का अनुमान है कि पार्टी को 48 में से 35 सीटें मिल सकती हैं जबकि राजस्थान में 25 में से 23 सीटें मिल सकती हैं. तमिलनाडु के बारे में अनुमान है कि 39 में से उसे 8 सीटें मिल सकती हैं. उत्तराखंड में उसे 5 में से 4 और बंगाल में 42 में से 12 सीटें आ सकती हैं.
लेकिन बीजेपी को त्रिपुरा, मणिपुर, मिज़ोरम, सिक्किम और नागालैंड में कोई भी सीट नहीं मिलेगी. इसके अलावा तीन और केन्द्र शासित राज्यों में उसे कोई सीट नहीं मिलेगी.