scorecardresearch
 

तलवारबाजी, फायरिंग और झड़प... मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ चुनाव में कहां-कहां हुई हिंसा, सामने आए वीडियो

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में सुबह से कई इलाकों से हिंसा की खबरें आ रही हैं. मध्य प्रदेश के मऊ, मुरैना, भिंड, इंदौर, छिंदवाड़ा जैसी जगहों पर हिंसा हुई. वहीं छत्तीसगढ़ के रायपुर और धमतरी में हिंसा की घटनाएं सामने आईं. इन घटनाओं के वीडियो भी सामने आए हैं. फिलहाल चुनाव आयोग सख्ती बरत रहा है.

Advertisement
X
MP चुनाव में सामने आईं हिंसा की तस्वीरें.
MP चुनाव में सामने आईं हिंसा की तस्वीरें.

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव में मतदान का आधा दिन गुजर चुका है. दोनों जगहों पर हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं. मध्य प्रदेश में 230 सीटों पर जारी चुनाव के बीच शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे हर जिम्मेदारी मंजूर है. वहीं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि बीजेपी पुलिस पैसा प्रशासन का उपयोग कर रही है. मध्य प्रदेश के भिंड, मुरैना, इंदौर, नर्मदापुरम, मऊ, छिंदवाड़ा में हिंसा हुई है. वहीं छत्तीसगढ़ के रायपुर, धमतरी में हिंसा हुई है.

Advertisement

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में बवाल

नर्मदापुरम के माखन नगर में भाजपा कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की गई. बीजेपी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर तोड़फोड़ का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पराज सिंह पटेल दिखाई दे रहे हैं. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहे हैं.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने जमकर नारेबाजी की और कांग्रेस कार्यकर्ताओ पर कार्रवाई की मांग की. विवाद बढ़ता देख पुलिस अधिकारियों ने बीएसएफ के जवानों को भारी संख्या में थाने के बाहर तैनात कर दिया.

मुरैना में चली गोली

वोटिंग के दौरान मुरैना की दो सीटों पर बवाल हो गया. पहले दिमनी और इसके बाद जौरा विधानसभा के खिडौरा गांव में झड़प हो गई. खिड़ौरा में जमकर पथराव हुआ और लाठियां चलीं. यहां कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता भिड़ गए. यहां गोलीबारी भी हुई.

Advertisement

यहां से बीजेपी से सूबेदार सिंह सिकरवार तो कांग्रेस से पंकज उपाध्याय उम्मीदवार हैं. इससे पहले दिमनी सीट पर भी बवाल हुआ. यहां एक शख्स घायल हो गया था. चुनाव आयोग मुरैना की दो सीटों पर निगाह रखे हुए है. वहीं महू जिले में तलवार के हमले में दो लोग घायल हुए हैं.

इंदौर में भिड़े भाजपा-कांग्रेस से कार्यकर्ता

इंदौर में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों के बीच मारपीट हो गई, जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये जो हो रहा है, बहुत गलत है, शर्मनाक काम हो रहा है. पुलिस को कार्रवाई करना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि प्रशासन ठीक से काम करेगा. लगता है कि पुलिस दबाव में काम कर रही है. छतरपुर में राजनगर से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह ने बीजेपी पर अपने समर्थक की हत्या का आरोप लगाया.

रायपुर में BJP-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मारपीट

छत्तीसगढ़ के रायपुर में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई.यहां थाने में घुसे मूणत और विकास समर्थकों के बीच झूमाझटकी हो गई. टेबल पर चढ़कर CSP को बीच बचाव करना पड़ा. बैरनबाजार बस्ती में पैसे बांटने के आरोप पर विवाद हो गया था. बवाल बढ़ता देख हथियारबंद जवानों को थाने के बाहर तैनात किया गया. छत्तीसगढ़ में वोटिंग के धमतरी में नक्सली हमला हुआ है. इसके बाद मौके पर फोर्स पहुंचा और जांच शुरू की गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement