scorecardresearch
 

लगातार छठी बाहर जीते कैलाश विजयवर्गीय

मध्यप्रदेश में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्य के निवर्तमान उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नजदीकी महू विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार अंतरसिंह दरबार को 12,216 वोट से परास्त कर दिया.

Advertisement
X
कैलाश विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय

Advertisement

मध्यप्रदेश में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्य के निवर्तमान उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नजदीकी महू विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार अंतरसिंह दरबार को 12,216 वोट से परास्त कर दिया. इसके साथ ही, उन्होंने लगातार छह बार विधानसभा चुनाव जीतकर अजेय रहने का रिकॉर्ड कायम किया. विजयवर्गीय ने 89,848 वोट हासिल किये, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वन्द्वी दरबार को 77,632 मतों से संतोष करना पड़ा.

वर्ष 2008 के विधानसभा चुनावों में भी विजयवर्गीय और दरबार महू क्षेत्र में आमने-सामने थे. इन चुनावों में विजयवर्गीय ने दरबार को 9,791 मतों से पटखनी दी थी.

इससे पहले, विजयवर्गीय इंदौर जिले की अलग-अलग सीटों से वर्ष 1990,1993,1998 और 2003 में लगातार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. वह अपने तीन दशक लम्बे सियासी करियर में अब तक एक भी विधानसभा चुनाव नहीं हारे हैं.

सूत्रों ने बताया कि विजयवर्गीय इस बार विधानसभा चुनावों में महू की जगह इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-तीन से मैदान में उतरना चाह रहे थे. लेकिन बीजेपी आलाकमान ने उन्हें दोबारा महू से चुनाव लड़ने का आदेश दिया था.

Advertisement
Advertisement