बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बिहार की JDU सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला है. नकवी ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि कोटे के लोटे से आरक्षण का अफीम पिलाने का टाइम आ गया है.
दरअसल, मुख्तार अब्बास नकवी नीतीश सरकार के उस फैसले पर टिप्पणी कर रहे थे, जिसमें प्रदेश के सरकारी ठेकों में पिछड़े तबके का कोटा 50 फीसदी तय किया गया. नकवी ने सरकारी कॉन्ट्रैक्ट में पिछड़े वर्ग के आरक्षण को आगामी विधानसभा चुनाव का असर बताया.
क्या है रिजर्वेशन का ताजा मामला
दरअसल, नीतीश सरकार ने विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर वोटरों को लुभाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. कैबिनेट ने सरकारी ठेकों में 50 फीसदी कोर्ट पिछड़े तबके के लिए तय कर दिया है.
15 लाख तक के ठेके में मिलेगा लाभ
राज्य में सड़क निर्माण के लिए 15 लाख रुपए तक के ठेके में आरक्षित श्रेणियों के ठेकेदारों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है. कैबिनेट ने ओबीसी महिलाओं सहित कमजोर तबकों के लिए सर्किल स्तर पर 15 लाख रुपए तक के सडक निर्माण के काम में 50 फीसदी आरक्षण मुहैया कराने का भी फैसला किया है.
बहरहाल, चुनाव होने तक सियासी पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप और टीका-टिप्पणी का दौर चलता ही रहेगा. आखिरकार फैसला वोटरों को ही करना है.