scorecardresearch
 

यूपी में सपा की हार से मुलायम बेहद नाराज, कई मंत्रियों पर गिर सकती है गाज

लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पार्टी संगठन के पदाधिकारियों और सपा सरकार के मंत्रियों पर गाज गिर सकती है. सपा की करारी हार से पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव बेहद नाराज हैं.

Advertisement
X
मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो)
मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पार्टी संगठन के पदाधिकारियों और सपा सरकार के मंत्रियों पर गाज गिर सकती है. सपा की करारी हार से पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव बेहद नाराज हैं.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक शनिवार शाम को दिल्ली लौटे मुलायम रविवार देर शाम मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव व पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं से अपने आवास पर मिल सकते हैं. अगले एक-दो दिन में सरकार और संगठन में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है.

कहा जा रहा है कि सपा प्रमुख सबसे ज्यादा नाराज दर्जा प्राप्त मंत्रियों से हैं. कई दर्जा प्राप्त मंत्रियों के खिलाफ शिकायत है कि पार्टी ने चुनाव में उन्हें जो जिम्मेदारी दी, उन्होंने उसे ईमानदारी से नहीं निबाहा. राज्य में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्रियों की संख्या करीब 90 है.

ऐसी भी अटकलें हैं कि अखिलेश सरकार के कई कैबिनेट और राज्य मंत्रियों पर भी हार की गाज गिर सकती है. साथ ही पार्टी संगठन के कुछ पदाधिकारी हटाए जा सकते हैं.

लोकसभा चुनाव में सपा मुखिया (दो सीटों) और उनके परिवार के तीन सदस्यों को छोड़कर सपा का कोई अन्य उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत सका.

Advertisement
Advertisement