scorecardresearch
 

12 साल बीजेपी के साथ सरकार चलाने वाली नीतीश धर्मनिरपेक्ष कैसे हो गए: मुलायम सिंह

बिहार में महागठबंधन को छोड़ने के कुछ दिनों बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की धर्मनिरपेक्ष छवि पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उन्होंने करीब 12 साल तक BJP के साथ सत्ता में साझेदारी की और फिर अपना रूख बदल लिया.

Advertisement
X

बिहार में महागठबंधन को छोड़ने के कुछ दिनों बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की धर्मनिरपेक्ष छवि पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उन्होंने करीब 12 साल तक BJP के साथ सत्ता में साझेदारी की और फिर अपना रूख बदल लिया.

Advertisement

इसके साथ ही मुलायम ने इन अटकलों को भी विराम दे दिया कि समाजवादी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए एक बार फिर JDU और RJD के साथ महागठबंधन में शामिल हो सकती है. सपा ने सीट बंटवारे के मुद्दे पर पिछले हफ्ते ही बिहार में महागठबंधन छोड़ने का फैसला किया था. नीतीश की धर्मनिरपेक्ष छवि पर सवाल उठाते हुए मुलायम ने कहा कि जेडीयू नेता ने सहजता से अपने दोस्तों और सहयोगियों को बदला है, हाल फिलहाल तक बीजेपी का समर्थन हासिल किया है. मुलायम ने कहा कि उनकी पार्टी ने हालांकि हमेशा ही बीजेपी का विरोध किया है.

मुलायम ने अपनी पार्टी की महिला शाखा, सपा महिला सभा के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, देखिए बिहार में क्या हो रहा है. सपा ने हमेशा ही बीजेपी का विरोध किया है. फिर धर्मनिरपेक्ष कौन है? जिन लोगों ने बीजेपी के समर्थन से 12 साल सरकार चलाया अब वे लोग अचानक धर्मनिरपेक्ष बन गए हैं. बिहार सपा अध्यक्ष रामचंद्र सिंह यादव ने सोमवार को कहा कि पार्टी आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी. यादव ने कहा कि सपा के बाहर निकलने से बिहार में महा धर्मनिरपेक्ष गठबंधन खत्म हो गया है. अब जेडीयू और आरजेडी के बीच सिर्फ लठबंधन होगा.

Advertisement
Advertisement