इलाहाबाद में रविवार को सपा चीफ मुलायम सिंह यादव ने एक बड़ी चुनावी रैली की. रैली में उनका भाषण लगभग नरेंद्र मोदी के इर्द-गिर्द घूमता रहा. उन्होंने कहा कि मोदी और बीजेपी यदि उनसे (मुलायम से) मुकाबला करना चाहती है तो वह विकास के मामले में करे, न कि रैलियों में भीड़ को लेकर.
यही नहीं, मुलायम सिंह यादव ने दंगों को लेकर बीजेपी पर कड़ा प्रहार किया. मुलायम ने कहा कि उनकी (मोदी की) पार्टी बीजेपी कत्ल करवाने के बाद माफी मांगती है. मुलायम ने मोदी पर कई तीखे सवाल भी दागे और कहा कि आज मोदी लखनऊ में होंगे, ऐसे में वे मेरे सवालों का जवाब देकर जाएं. मुलायम ने पूछा कि गुजरात की नदियां सबसे गंदी क्यों हैं? और बच्चे कुपोषित क्यों हैं?
मुलायम सिंह यादव ने इलाहाबाद में कहा, 'मेरी रैलियों में मोदी की रैली से ज्यादा भीड़ होती है. लेकिन यह कंपीटिशन का कोई पैमाना नहीं है. यदि बीजेपी के नेता तुलना करना चाहते हैं तो विकास के मामले में करें.'
मुलायम ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने सपा सरकार के रहते बहुत विकास किया है. यही विकास उन्हें लोकप्रिय बनाता है. लोग इसी विकास के लिए उन्हें पसंद करते हैं. इसके अलावा मुलायम सिंह यादव ने अपनी पार्टी की उपलब्धियों का बखान भी किया.