scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी से ज्यादा अनुभवी हैं मुलायम सिंह, बनेंगे PM: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी की ओर से पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनसे ज्यादा अनुभव समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह को है. इतना ही नहीं अखिलेश ने कहा कि अगर थर्ड फ्रंड की सरकार आती है तो देश के प्रधानमंत्री मुलायम ही बनेंगे.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी की ओर से पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनसे ज्यादा अनुभव समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह को है. इतना ही नहीं अखिलेश ने कहा कि अगर थर्ड फ्रंड की सरकार आती है तो देश के प्रधानमंत्री मुलायम ही बनेंगे.

Advertisement

अखिलेश ने एक चुनावी सभा में कहा, 'लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें सपा को ही मिलने जा रही हैं. केंद्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी और सपा सुप्रीमो प्रधानमंत्री बनेंगे.' उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव बीजेपी के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से ज्यादा अनुभवी हैं. वह देश के रक्षा मंत्री, कई बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और सांसद रह चुके हैं. प्रधानमंत्री की गद्दी को उनसे बेहतर तरीके से और कोई नहीं संभाल सकता.

अखिलेश ने कहा कि उनकी सरकार जनता के वादों पर खरी उतरी है और उसने दो साल पहले विधानसभा चुनाव से पूर्व जारी घोषणापत्र के सभी प्रमुख वादे पूरे कर दिए हैं. इससे सपा की लोकप्रियता बढ़ी है जो वोटों में तब्दील होकर सपा की जीत की इबारत लिखेगी. उन्होंने बीएसपी की आलोचना करते हुए कहा कि प्रदेश में इस पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में जनता के धन को पत्थरों पर खर्च करके बर्बाद किया गया.

Advertisement
Advertisement