सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की गरीबों के प्रति हमदर्दी और विकास के दावों को झूठ का पुलिंदा करार दिया है. मुलायम ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो व्यक्ति एक दिन में पांच कुर्ते बदलता हो, वह गरीब का दर्द क्या समझेगा.
यादव ने मंगलवार को आजमगढ़ सीट से पर्चा दाखिल करने के बाद आयोजित सभा में दावा किया कि मोदी के पास 500 कुर्ते हैं और वह रोजाना पांच कुर्ते बदलते हैं. उन्होंने कहा, 'मोदी नौटंकी करते हैं, उनकी नौटंकी मुलायम खत्म कर देंगे.'
यादव ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वाराणसी में बीजेपी का एक चायवाला चुनाव लड़ रहा है तो सपा का पानवाला उसके खिलाफ खड़ा है. पान खाने से विटामिन सी मिलता है जबकि चाय स्वास्थ्य के लिये नुकसानदेह है.
मोदी का हवा-हवाई मॉडल
मुलायम ने नरेंद्र मोदी को झूठा और फ्रॉड नेता करार देते हुए कहा कि उन्होंने न तो आज तक इतना बड़ा झूठा और फ्रॉड नेता देखा है और न ही सुना है. मुलायम ने कहा कि मोदी गुजरात के विकास की जो बातें करते हैं वे सब झूठी हैं. मोदी अपनी सभाओं में उमड़ने वाली भीड़ से नहीं बल्कि विकास के पैमाने से सपा का मुकाबला करके दिखाएं. उन्होंने गुजरात के विकास मॉडल को हवा-हवाई बताते हुए कहा कि गुजरात के किसानों को उत्तर प्रदेश की अपेक्षा खाद और बिजली महंगी मिलती है जबकि सूबे की सपा सरकार ने खाद पर वैट नहीं लगने दिया.
यादव ने कहा कि मोदी के शासनकाल में गुजरात में सात हजार लोग भूख से मर चुके हैं जबकि उत्तर प्रदेश में भूख से एक भी व्यक्ति नहीं मरा. उत्तर प्रदेश हर मामले में गुजरात से बेहतर है. उन्होंने कहा कि देश में ज्यादातर उद्योगपति गुजरात के हैं और मोदी उनके धन के बल पर ही चुनाव लड़ रहे हैं.
मुलायम ने तोड़ी आचार संहिता
मोदी पर निशाना साधते हुए मुलायम यह भूल गए कि चुनाव आचार संहिता भी लागू है. मुलायम ने अपने भाषण में ऐलान किया कि यूपी में जुलाई से सभी तरह की पढ़ाई चाहे वो एलएलबी हो, एमएससी हो, सभी तरह की शिक्षा मुफ्त हो जाएगी. मुलायम ने कहा कि यूपी में कैंसर और किडनी के मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाता है. उन्होंने मोदी से पूछा, 'क्या मोदी मोदी ऐसा कर पाएंगे? क्या वो गुजरात की जनता को मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य और इलाज दे पाएंगे? वो कुछ नहीं कर पाएंगे.'