सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने चुनाव आयोग द्वारा महिलाओं के अपमान के ‘झूठे मामले’ में नोटिस दिये जाने को अपना ‘अपमान’ करार देते हुए कहा कि आयोग की यह कार्रवाई उनके ‘मौलिक अधिकारों’ का हनन है. यादव ने आज कहा कि कांग्रेस जनता से धोखाधड़ी के कारण कमजोर हो गई है और इस वजह से बीजेपी जैसी साम्प्रदायिक पार्टी मजबूत हुई है. उन्होंने शाहजहांपुर के रामलीला मैदान में सपा उम्मीदवार मिथिलेश कुमार के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में निर्वाचन आयोग पर निशाना साधते हुए कहा, 'आजम खां को चुनाव में प्रचार करने से रोक दिया गया है. मुझे महिलाओं का अपमान करने के झूठे मामले में नोटिस दिया गया है. यह मेरा अपमान है.'
सपा प्रमुख ने कहा कि वह महिलाओं की बहुत इज्जत करते हैं. उन्होंने ख्वातीन के मान-सम्मान के लिये बहुत संघर्ष किया है और कई बार जेल गए. फूलन देवी जैसी गरीब महिला को संसद तक पहुंचाया. चुनाव आयोग की यह कार्रवाई हमारे मौलिक अधिकारों का हनन है.'
गौरतलब है कि यादव ने हाल में एक चुनावी जनसभा में बलात्कार के आरोपियों को फांसी की सजा का विरोध करते हुए कानून के व्यापक दुरुपयोग का आरोप लगाया था. चुनाव आयोग ने इस मामले पर रिपोर्ट तलब की थी. यादव ने कहा, 'कोई भी हमें अपनी बात कहने से नहीं रोक सकता. चुनाव आयोग की कार्रवाई से लोगों में भारी आक्रोश है. सपा को चुनाव में इसका लाभ मिलेगा.'
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस को पता चल चुका है कि यूपीए सरकार की विदाई तय हो गई है. इस पार्टी ने जनता से जो धोखाधड़ी और वादाखिलाफी की है, उसी का नतीजा है कि वह इतनी कमजोर हो गई है. कांग्रेस के कमजोर होने से बीजेपी जैसी साम्प्रदायिक पार्टी देश में मजबूत हुई है. सपा प्रमुख ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद देश में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी जिसमें सपा की अहम भूमिका होगी.