scorecardresearch
 

मुंबई की फैशन डिजाइनर ने तैयार किया 'PM मोदी' के लिए स्पेशल सूट

देश के अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा चुनाव में ऐसी लहर चली कि उनके सभी विरोधियों के मुंह पर ताला सा लग गया है. मोदी के बोलने के अंदाज से लेकर उनके ड्रेसिंग सेंस के भी लोग कायल हो चुके हैं. मुंबई की एक फैशन डिजाइनर ने मोदी के लिए एक स्पेशल सूट तैयार किया है और उन्हें उम्मीद है कि शपथ-ग्रहण के दौरान मोदी यही सूट पहनेंगे.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर हैं. चर्चा मोदी के भाषण लेकर उनके ड्रेसिंग सेंस तक की हो रही है. मुंबई की एक फैशन डिजाइनर ने मोदी के लिए एक स्पेशल सूट तैयार किया है और उन्हें उम्मीद है कि शपथ-ग्रहण के दौरान मोदी यही सूट पहनेंगे.

Advertisement

डिजाइनर साई सुमन ने बताया, 'मैंने मोदी जी के लिए एक जोधपुरी सूट तैयार किया है जिसमें बिना बांह वाली दो जैकेट हैं. इसमें हैंड क्राफ्टेड बटन भी हैं और बीजेपी का चुनाव चिह्न भी बना हुआ है.' सुमन ने कहा कि रंगों और कपड़ों को लेकर मोदी की पसंद को ध्यान में रखकर सूट तैयार किया गया है.

सुमन ने कहा कि उन्हें सिडनी में एक फैशन शो के दौरान मोदी के लिए सूट तैयार करने का ख्याल आया था. उन्होंने बताया कि मुझे तभी ऐसा लग गया था कि मोदी चुनाव जीतेंगे और देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे. सुमन के मुताबिक, 'मैं सिडनी में एक फैशन शो में हिस्सा ले रही थी, तभी मुझे स्ट्रॉन्ग फीलिंग आई थी कि मोदी इस बार चुनाव जरूर जीतेंगे. उसके तुरंत बाद ही मैं मुंबई वापस लौटी और उनके लिए स्पेशल सूट तैयार करने में जुट गई. जिससे शपथ ग्रहण से पहले मैं उन्हें खुद ये सूट गिफ्ट कर सकूं.'

Live TV

Advertisement
Advertisement