जैसे जैसे मतदान करीब आ रहा है, निय़म कानून ताक पर रखकर रैलियां हो रही हैं. मुंबई के पनवेल में राहुल गाँधी की रैली अस्पताल के ठीक सामने हुई. यहां तक कि रैली के स्पीकर अस्पताल के दीवार पर लगे थे.
समर्थकों से मिलने के लिए सुरक्षा घेरा तोड़ा
अनुमान लगाया जा सकता है कि रैली में बज रहे स्पीकर से अस्पताल में भर्ती मरीजों को कितनी तकलीफ हुई होगी लेकिन इन सबसे बेखबर राहुल गांधी ने पनवेल में रैली की और चले गए. जाते जाते राहुल ने सुऱक्षा नियमों को भी ताक पर रख दिया. सुरक्षा घेरा कूदकर रैली में हिस्सा लेने आए लोगों के बीच चले गए. लोगों के बीच जाने के लिए राहुल ने मंच से पब्लिक को अलग रखने वाले बेरीकेडिंग की भी परवा नहीं की. राहुल बैरिकेडिंग कूदकर समर्थकों से मिल आए.
पुणे में स्कूल के अहाते में रखी गई रैली
मुंबई के बाद राहुल की रैली पुणे में है लेकिन यहां भी राहुल गांधी की रैली के लिए कानून ताक पर रखा गया है. य़हां पर एक स्कूल के अहाते में रैली रखी गई है जहां बच्चे कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं. हालांकि रैली का वक्त दोपहर डेढ़ बजे का तय किया था लेकिन हायतौबा मची तो रैली का वक्त आगे बढा दिया गया अब रैली 4 बजे बाद होगी जब स्कूल में बच्चों की छुट्टी हो जाएगी.