scorecardresearch
 

2009 में विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना के साथ गठबंधन के लिए सहमत थे पवार: मनोहर जोशी

शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी ने दावा किया कि राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार महाराष्ट्र में पिछले विधानसभा चुनाव में शिवसेना के साथ गठबंधन के लिए तैयार हो गए थे. लेकिन बाद में किन्‍हीं कारणों से पवार पीछे हट गए. जोशी ने कहा कि उन्‍हें यह याद नहीं है कि मामले में पहल किसने की थी.

Advertisement
X
मनोहर जोशी
मनोहर जोशी

शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी ने दावा किया कि राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार महाराष्ट्र में पिछले विधानसभा चुनाव में शिवसेना के साथ गठबंधन के लिए तैयार हो गए थे. लेकिन बाद में किन्‍हीं कारणों से पवार पीछे हट गए. जोशी ने कहा कि उन्‍हें यह याद नहीं है कि मामले में पहल किसने की थी.

Advertisement

लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष जोशी ने कहा, 'साल 2009 के विधानसभा चुनाव में पवार ने शिवसेना के साथ गठबंधन करने की इच्छा जाहिर की थी.' यह पूछे जाने पर कि गठबंधन के बारे में पहल किसने की थी, जोशी ने कहा कि फिलहाल वह यह याद नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मुझसे उद्धवजी ने पवार के साथ बातचीत करने के लिए कहा था और मैंने किया.' पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि बाद में पवार गठबंधन से पीछे हट गए और वह नहीं जानते कि ऐसा क्‍यों हुआ.

दूसरी ओर, शिवसेना ने जोशी के इस दावे को खारिज किया है. शिवसेना के वरिष्ठ नेता सुभाष देसाई ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि उद्धव ने इस बारे में सोचा तक नहीं था. उन्होंने कहा, 'मुद्दा पुराना है और उद्धव ठाकरे ने इस तरफ सोचा भी नहीं था.' यह पूछे जाने पर कि क्या भविष्य में इस तरह का गठबंधन संभव है, देसाई ने कहा, 'केवल जोशी भविष्य के बारे में पूर्वानुमान लगा सकते हैं. मैं इस बारे में बात कैसे करूंगा.'

Advertisement

'जोशी पार्टी में जगह बनाना चाहते हैं'
जोशी के दावे पर एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि शिवसेना में जोशी के लिए जगह नहीं है. उस पार्टी ने उन्हें राज्यसभा और लोकसभा का टिकट देने से मना कर दिया. मलिक ने कहा, 'वह इस तरह की बेबुनियादी बातें कर पार्टी में अपने लिए जगह बनाने की खातिर प्रयासरत हैं.'

गौरतलब है कि जोशी के खुलासे से पहले शिवसेना-बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं उद्धव ठाकरे और गोपीनाथ मुंडे ने कहा था कि पवार एनडीए में शामिल होना चाहते हैं. मुंडे ने कहा था, 'अगर किसी को किसी बात का इंतजार है तो वह खुद पवार हैं और वह एनडीए में शामिल होने के लिए इंतजार कर रहे हैं.' बीजेपी नेता के इस बयान ने उस विवाद को और तूल दे दिया जो उद्धव ठाकरे के उस दावे से शुरू हुआ था कि उनके विरोध के कारण पवार एनडीए में शामिल नहीं हो सके थे.

मुंडे ने कहा था कि पवार ने एनडीए नेताओं से संपर्क किया था. मुंडे ने कहा, 'मैंने उद्धव से और फिर महाराष्ट्र में गठबंधन के अन्य भागीदारों से इस बारे में बात की थी. हम सभी ने तय किया कि हम शरद पवार और उनकी एनसीपी को एनडीए में शामिल नहीं होने देंगे.'

Advertisement
Advertisement