देश के अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे तो उन्होंने बीजेपी के कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ की. मोदी ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने पसीने से दिल्ली में एक बार फिर कमल खिला दिया.
मोदी जैसे ही बीजेपी कार्यालय पहुंचे तो वहां 'मोदी-मोदी' के नारे लगने लगे इसके साथ ही गाना बज रहा था, 'अच्छे दिन आने वाले हैं...' मोदी ने माइक थामा और कहा, 'दिल्ली ने एक अभूतपूर्व परिणाम दिया है. मैं दिल्ली के मतदाताओं को दिल से बधाई देता हूं. उन्होंने बीजेपी के सभी प्रत्याशियों को विजयी बनाया है. मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं. लोग मानते थे कि दिल्ली में बीजेपी फिर कभी खड़ी नहीं हो पाएगी लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने पसीने से दिल्ली में कमल खिला दिया. लोगों में नया विश्वास पैदा हुआ है.'
मोदी ने आगे कहा, 'आपने एयरपोर्ट से यहां तक जिस गर्मजोशी से स्वागत हुआ और मुझे जो सम्मान मिला मैं उसके लिए आभारी हूं. मोदी का एक व्यक्ति के नाते आप सबसे आग्रह है कि विजय मोदी के खाते में न डालें. ये विजय बीजेपी के लाखों कार्यकर्ताओं के परिश्रम का परिणाम है. इस जीत के लिए बहुत लंबा इंतजार करना पड़ा है. इस विजय के सबसे पहले हकदार हैं सवा सौ करोड़ देशवासी. दूसरे हकदार सन 52 से एक विचार के लिए, देश के लिए जीने के लिए अपने आप को खपाने वाले परिवार हैं.' इस दौरान पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी मौजूद थे.