गुजरात में नरेंद्र मोदी की जीत पर उनकी मां हीरा बा ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि उनका बेटा देश का प्रधानमंत्री बनेगा.
मोदी की माता हीरा बा ने कहा, 'आज मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. अभी मेरे बेटे को गुजरात और देश के लिए बुहत कुछ करना है. वह अभी नहीं रुकेगा.'
इसके अलावा मोदी के भाई पंकज ने भी राज्य में उनकी जीत पर प्रसन्नता जाहिर की है.
मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए. उन्होंने अहमदाबाद के बाहरी क्षेत्र में स्थित मणिनगर निर्वाचन क्षेत्र से 70,000 से अधिक मतों से जीत हासिल की. मोदी ने कांग्रेस प्रत्याशी व निलम्बित पुलिस अधिकारी संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता भट्ट को हराकर यह जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया.
62 वर्षीय मोदी अक्टूबर 2001 से ही गुजरात में शासन कर रहे हैं. तब उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के स्थान पर सत्ता सम्भाली थी.
वह 2007 में गुजरात में सबसे लम्बे समय तक शासन करने वाले मुख्यमंत्री बने. उस वर्ष उन्होंने मुख्यमंत्री के तौर पर काम करते हुए 2,063 दिन पूरे किए थे. वर्ष 2007 में उन्होंने लगातार दूसरी बार बीजेपी को जीत दिलाई.