बीजेपी को समर्थन देने वाले बयान पर सियासी बवाल मचा तो AAP नेता प्रशांत भूषण के सुर बदल गए. प्रशांत भूषण मीडिया के सामने आए और सफाई दी कि AAP की विचारधारा बीजेपी से बिल्कुल अगल है. वे न किसी को समर्थन देंगे और न ही लेंगे. उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया.
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी पार्टी के नेता के बयान से पल्ला झाड़ लिया. उन्होंने कहा, 'बीजेपी को समर्थन देने का सवाल नहीं. कल प्रशांत भूषण ने जो कहा वह उनकी निजी राय है.'
आपको बता दें कि प्रशांत भूषण ने न्यूज चैनल NDTV पर बीजेपी को सशर्त समर्थन देने की बात कही थी. लेकिन जैसे ही ये बात सामने आई AAP ने उनके बयान से किनारा कर लिया और बीजेपी ने उनके इस प्रस्ताव में ज्यादा रुचि नहीं दिखाई. सियासत गरमाता हुआ देख प्रशांत भूषण के सुर बदल गए.
प्रशांत भूषण ने कहा, 'मैंने एक काल्पनिक स्थिति पर बयान दिया था. मैंने कहा था कि अगर बीजेपी आम आदमी पार्टी की तरह बन जाए. हमारे द्वारा सुझाए गए वैकल्पिक राजनीति और व्यवस्था परिवर्तन की राह पर चले, इस विचारधारा का पालन करे तो उन्हें समर्थन देने के बारे में सोचा जा सकता है. पर दोनों राजनीतिक पार्टियां जिस तरह की हो चुकी हैं, ये संभव नहीं है. हमारी पार्टी का रुख तो पहले से ही साफ है कि हम दोनों ही पार्टियों से न समर्थन लेंगे और न ही देंगे.'
बीजेपी को दे सकते हैं सशर्त समर्थनः प्रशांत भूषण
दरअसल, प्रशांत भूषण ने न्यूज चैनल NDTV से कहा था कि दिल्ली में सरकार बन सके इसके लिए AAP बीजेपी को मुद्दों पर आधारित समर्थन दे सकती है. उन्होंने कहा, 'अगर बीजेपी हमें लिखित में दे कि वो 29 दिसंबर तक जनलोकपाल बिल पास कर देंगे. इसके साथ दिल्ली में जनसभा का गठन होगा. इस स्थिति में समर्थन देने पर विचार कर सकते हैं.'
प्रशांत भूषण के बयान से AAP का किनारा
जैसे ही मुद्दा गर्माया आम आदमी पार्टी ने अपने नेता के इस बयान से किनारा कर लिया. सूत्रों के हवाले से खबर आई कि प्रशांत भूषण के विचार निजी हैं, पार्टी इस लाइन पर नहीं सोच रही. मनीष सिसोदिया ने भी उनके बयान पर सफाई दी.
प्रशांत भूषण के प्रस्ताव पर विचार नहीं: BJP
इस बीच बीजेपी ने भी साफ कर दिया कि पार्टी प्रशांत भूषण के प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है. सूत्रों की मानें तो अगर AAP समर्थन का आधिकारिक प्रस्ताव भी देती है तो पार्टी इसे नहीं लेगी. इसके अलावा पार्टी का मानना है कि भूषण पहले भी कश्मीर और धारा 370 अपनी पार्टी के रुख से अलग विरोधीभाषी बयान देते रहे हैं ऐसे में इस बयान को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा.
बीजेपी के विधायक दल के नेता डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि हमारी पार्टी भी भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली चाहती है. हम भी जनलोकपाल/लोकायुक्त को लेकर गंभीर हैं. हमनें जिस तरह से दिल्ली को पोलियो मुक्त बनाया था उसी तरह से इसे भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे.