तीन बार नागालैंड के मुख्यमंत्री रहने वाले नेफियू रियो ने शुक्रवार को अपने मंत्रिपरिषद के साथ मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. रियो ने 11 साल से भी अधिक समय तक प्रदेश के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला. उन्होंने हाल ही हुए लोकसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने के मद्देनजर इस्तीफा सौंपा है.
प्रदेश के राज्यपाल राज्यपाल अश्विनी कुमार को राजभवन में अपना और मंत्रिपरिषद का इस्तीफा सौंपने के बाद रियो ने कहा, 'मैं तत्काल प्रभाव से नागालैंड सरकार के मंत्रिपरिषद का त्यागपत्र सौंप रहा हूं जिसका नेतृत्व मैं कर रहा हूं.' इस्तीफा सौंपने के दौरान उनके साथ नामित मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग, नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के अध्यक्ष और संसदीय मामलों के मंत्री कुझोलुजो नीनू भी मौजूद थे.
राज्यपाल ने मीडियाकर्मियों को बताया कि उन्होंने रियो का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. हालांकि उन्होंने रियो से वैकल्पिक प्रबंध होने तक पदभार संभालने का अनुरोध किया है. नागालैंड से लोकसभा के लिए नवनिर्वाचित एकमात्र सदस्य रियो ने 60 सदस्यीय विधानसभा से भी इस्तीफा दे दिया है. विधानसभा अध्यक्ष छोटीसुह साजो ने भी रियो का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और इसकी पुष्टि कर दी है.