scorecardresearch
 

नगमा का तीखा प्रहार, कहा 'लहर नहीं कहर है मोदी'

बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी पर कांग्रेसी नेता और स्टार प्रचारक नगमा ने तीखा प्रहार करते हुए उन्हें कहर बताया. नगमा ने मोदी के साथ रामदेव पर भी निशाना साधा और कहा कि रामदेव योगी का चोला पहनकर घिनौना काम करते हैं.

Advertisement
X
नगमा
नगमा

बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी पर कांग्रेसी नेता और स्टार प्रचारक नगमा ने तीखा प्रहार करते हुए उन्हें कहर बताया. नगमा ने मोदी के साथ रामदेव पर भी निशाना साधा और कहा कि रामदेव योगी का चोला पहनकर घिनौना काम करते हैं.

Advertisement

कांग्रेस नेता और स्टार प्रचारक नगमा ने बहराइच में शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोग कहते हैं कि मोदी की लहर है, जबकि 'मैं कहती हूं मोदी तो कहर है कहर. मोदी अपने को चाय वाला कहते हैं लेकिन कपड़े रंग-बिरंगे पहनकर कुल्फी की तरह घूमते हैं.'

मोदी पर नगमा का तीखा प्रहार
जनपद के रिसिया इलाके के कटिलिया गांव में नगमा ने कहा कि मोदी गुजरात मॉडल की बात करते हैं, जबकि गुजरात के 65 प्रतिशत लोग आज भी खुले में शौच जाने को विवश हैं. मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मोदी शहीदों का मजाक उड़ाते हैं.

नकली फूल 'नकली' मोदी की पहचान!
इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि 24 घंटा वो प्लास्टिक वाला फूल लगा-लगा के घूमते हैं. आचार संहिता का उल्लंघन करते हैं. उसी फूल को पकड़-पकड़ के आज भी उन्हें फूल पकड़ने की जरूरत है, लोगों को समझ में नहीं आ रहा कि वो कौन हैं, क्या है, उनका निशान क्या है? बार बार वो लोगों को याद दिलाते घूमते हैं कि देख लो भईया यही फूल मेरा निशान है. यही नकली फूल नकली लोगों का निशान है.

Advertisement

रामदेव पर भी नगमा ने किया वार...
बाबा रामदेव पर हमला बोलते हुए कहा की आंख मटकाने वाला बाबा राहुल गांधी पर कमेंट करते हैं, जबकि उनको मोदी को पत्नी के मामले में नसीहत देनी चाहिए. उन्होंने कहा की रामदेव योगी का चोला पहनकर घिनौना काम करते हैं. रॉबर्ट वाड्रा मामले पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मोदी पहले यह बताएं की तीन हजार करोड़ का गौतम अडाणी आज छियालीस हजार करोड़ का मालिक कैसे बना तब रॉबर्ट की बात करें, मोदी आडवाणी को छोड़ अडाणी को पकड़ लिए हैं.

Advertisement
Advertisement