scorecardresearch
 

नागपुर: भाजपा कार्यकारिणी की बैठक आज से शुरू

भाजपा ने. लोकसभा चुनावों के ठीक पहले नागपुर में बैठक बुलाकर आलाकमान ने साफ कर दिया है कि संघ और भाजपा साथ साथ यानि परिवार साथ चले तभी भला होगा.

Advertisement
X

Advertisement

भाजपा ने. लोकसभा चुनावों के ठीक पहले नागपुर में बैठक बुलाकर आलाकमान ने साफ कर दिया है कि संघ और भाजपा साथ साथ यानि परिवार साथ चले तभी भला होगा.

बीजेपी के बैनरों, पोस्टरों से पटा नागपुर. यहां कोई चुनाव नहीं लेकिन चुनावी बिगुल से पहले की तैयारी जरूर है. भाजपा तीन दिनों तक राष्ट्रीय परिषद औऱ कार्य़कारिणी की बैठक कर चुनावी एजेंडा तय करेगी लेकिन एजेंडा तय करने से पहले बीजेपी की चिंता ये भी है कि कुनबे को कैसे मजबूत करें और कैसे पूरा परिवार एक होकर जंग में उतरे.

भाजपा के चुनावी एजेंडे तो तीन दिनों की बहस में तय होंगे लेकिन नागपुर में बैठक कर पार्टी ने ये संदेश पहले ही दे दिया है कि एजेंडा चलेगा तो संघ परिवार का ही. पहले की बात और थी. कभी मंदिर के मुद्दे ने तो कभी जातीय समीकरण ने बीजेपी का बेड़ा पार लगाया लेकिन इस बार मुश्किलें थोड़ी अलग हैं.

नेता तो तय है पर मैदान मारने का मुद्दा ढूंढे नहीं मिल रहा है. नारेबाजी के सहारे बेड़ा पार लगे तो आखिर कैसे. वैसे बीजेपी संघ को लुभाने में जी जान से जुटी है लेकिन संघ साथ होगा या नहीं ये चंद दिनों बाद भोपाल में होने वाली आरएसएस की कार्यसमिति में तय होगा.

Advertisement
Advertisement