इन्फोसिस के सह संस्थापक और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकार (यूआईडीएआई) के चेयरमैन नंदन नीलकेणी वाकई प्रोफेशनल हैं. वो इसलिए क्योंकि वो एक प्योर प्रोफेशनल की तरह ही पहले ऑफर लेटर लेते हैं फिर कहीं ज्वाइन करते हैं.
कांग्रेस ने शनिवार को आखिरकार 'आधार' प्रोजेक्ट के प्रमुख नीलकेणी को बेंगलुरु साउथ से लोकसभा चुनाव के लिए अपना कैंडिडेट घोषित कर दिया. हालांकि नीलकेणी लंबे समय से कांग्रेस के साथ अनौपचारिक रूप से जुड़े हुए हैं, लेकिन शनिवार को जैसे ही उनके हाथ में बेंगलुरु साउथ का लोकसभा चुनाव का टिकट आया, उन्होंने घोषणा कर दी कि रविवार को वो कांग्रेस पार्टी औपचारिक रूप से ज्वाइन कर लेंगे. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मैं रविवार को कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं.
पार्टी के बयान में कहा गया है कि नीलकेणी कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यालय में औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल होंगे. इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष जी परमेश्वर, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया तथा अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित होंगे.