scorecardresearch
 

पूर्व कांग्रेसी पीएम नरसिम्हा राव के नाती सुधा किरण आप के टिकट पर मलकाजगिरि से मैदान में

देश में आर्थिक उदारीकरण की शुरुआत करने वाले कांग्रेसी प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के नाती आम आदमी पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उनका नाम सुधा किरण है और वह पेशे से डॉक्टर हैं. वह नरसिम्हा राव की सबसे बड़ी बेटी शारदा वेंकेट किशन राव के बेटे हैं. सुधा आंध्र प्रदेश की मलकाजगिरि लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement
X
नरसिम्हा राव के पीएम रहते बाबरी मस्जिद टूटी थी और मुस्लिम कांग्रेस से छिटके थे (फोटो- पीटीआई)
नरसिम्हा राव के पीएम रहते बाबरी मस्जिद टूटी थी और मुस्लिम कांग्रेस से छिटके थे (फोटो- पीटीआई)

देश में आर्थिक उदारीकरण की शुरुआत करने वाले कांग्रेसी प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के नाती आम आदमी पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उनका नाम सुधा किरण है और वह पेशे से डॉक्टर हैं. वह नरसिम्हा राव की सबसे बड़ी बेटी शारदा वेंकेट किशन राव के बेटे हैं. सुधा आंध्र प्रदेश की मलकाजगिरि लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement

आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता रमन आकुला ने इस बारे में बताया कि पहले इस सीट से उम्मीदवार घोषित किए गए चंदन चक्रवर्ती निजी और स्वास्थ कारणों का हवाला देकर चुनावी मैदान से अलग हो गए. अब सुधा किरण अब इस सीट से चुनाव लड़ेंगे. आकुला के मुताबिक, हमने किरण से कहा कि अगर वह इच्छुक हैं तो चुनाव लड़ सकते हैं और उन्होंने हां कहा. किरण कल नामांकन दाखिल करेंगे.

नरसिम्हा राव आम आदमी थे
यह पूछे जाने पर कि उन्होंने कांग्रेस की बजाय आप को क्यों चुना, तो किरण ने कहा, ‘मैं आप नेता अरविंद केजरीवाल से बहुत प्रभावित हूं. मैंने अन्ना हजारे के आंदोलन को बड़ी उत्सुकता से देखा था. मैं एक चिकित्सक हूं और कई संगठनों के साथ काम किया है. मेरी विचारधारा आप के आंदोलन के अनुकूल है और इसी वजह से मैं आप शामिल हुआ हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मेरे नाना पीवी नरसिम्हा राव खुद एक आम आदमी थे और हमेशा सादगी को अपनाया.’

Advertisement
Advertisement