आज रैलियों का सुपर संडे है. लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी सियासी पार्टियों के नेता धुंआधार चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं. बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र और कर्नाटक में 5 रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की नई दिल्ली में रैली होने वाली है.
महाराष्ट्र के अमरावती, अकोला और नांदेड़ में मोदी की रैलियां होनी हैं. इसके अलावा मोदी कर्नाटक में बीजापुर और बेलगाम में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. दिल्ली के करोलबाग स्थित अजमल खां पार्क में सोनिया की रैली होने वाली है. दिल्ली में सोनिया गांधी की ये पहली रैली है.
यूपी के सीएम अखिलेश यादव आज प्रदेश के चार शहरों में चुनावी जनसभाएं करेंगे. अखिलेश सबसे पहले गाजियाबाद के कविनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा अखिलेश यादव यूपी के हापुड़, बुलंदशहर और अलीगढ़ में भी चुनावी रैलियां करेंगे. सूबे की पूर्व सीएम और बीएसपी अध्यक्ष मायावती भी आज चंडीगढ़ और अंबाला में चुनावी रैलियां करेंगी.