scorecardresearch
 

जब नरेंद्र मोदी ने कहा, ऐसा पहली बार हुआ है 60-70 सालों में

बीजेपी की जबरदस्‍त जीत के बाद जोश से लबरेज देश के अगले प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी ने वडोदरा में आयोजित रोड शो के बाद जनता को यह विश्‍वास दिलाया कि अब अच्‍छे दिन आ गए हैं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

बीजेपी की जबरदस्‍त जीत के बाद जोश से लबरेज देश के अगले प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी ने वड़ोदरा में आयोजित रोड शो के बाद जनता को यह विश्‍वास दिलाया कि अब अच्‍छे दिन आ गए हैं.

Advertisement

जनता के सामने मोदी ने जमकर इमोशनल तीर छोड़े. उन्‍होंने कहा कि आपको मुझ पर भरोसा है और मुझे आप पर. इस भरोसे को मैं कायम रखूंगा. उन्‍होंने कहा कि सरकार चलाने के लिए सबका साथ चाहिए और शुभकामनाएं. बकौल मोदी अब सरकार 125 करोड़ देशवासियों की है. आइए जानते हैं जीत के बाद मोदी के पहले संबोधन में क्‍या है पहली बार.

ऐसा पहली बार हुआ है 60-70 सालों में
- किसी नेता की लोकसभा चुनावों में 5 लाख 70 हजार वोटों से जीत हुई.
- जब आजादी के बाद पैदा होने वाला नेता देश संभालेगा.
- जब देश के 125 करोड़ देशवासी सुराज के लिए जिएंगे और मरेंगे नहीं.
- एनडीए को तीन सौ तक जनता ले गई.
- हम मजदूर नंबर वन हैं. मेरे जैसा मजूदर साठ महीनों में नहीं मिलेगा

Advertisement
Advertisement