scorecardresearch
 

मोदी ने जयललिता, DMK पर साधा निशाना

बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी ने कभी करीबी मित्र रहीं जयललिता पर जमकर निशाना साधा है. मोदी ने रविवार को चेन्‍नई में तमिलनाडु की सीएम जयललिता के साथ साथ डीएमके पर भी हमला बोला. 

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी ने कभी करीबी मित्र रहीं जयललिता पर जमकर निशाना साधा है. मोदी ने रविवार को चेन्‍नई में तमिलनाडु की सीएम जयललिता के साथ साथ डीएमके पर भी हमला बोला. मोदी ने कहा कि तमिलनाडु में सत्तारूढ़ पार्टी (एआईएडीएमके) और उसकी प्रतिद्वन्द्वी द्रमुक लोगों की कोई चिंता नहीं करती और सत्ता में आने पर केवल राजनीतिक बदला चुकाने पर ध्यान केंद्रित करती हैं.

Advertisement

मोदी ने भारत विजय रैली के दौरान कहा, 'तमिलनाडु एआईएडीएमके और डीएमके के बीच बंट गया है, लोगों के पास कोई विकल्प नहीं है. वे एक दूसरे को नष्ट करने में समय खर्च करते हैं. जब एआईएडीएमके सत्ता में आती है, तब वह डीएमके को और डीएमके सत्ता में आने पर एआईएडीएमके को निशाना बनाती है. इन पार्टियों को लोगों की भलाई की चिंता नहीं है.

गौरतलब है कि मोदी की ओर से एआईएडीएमके पर यह प्रहार तब किया गया जब कुछ ही घंटे पहले जयललिता ने बीजेपी पर पहली बार निशाना साधते हुए कावेरी जल बंटवारे के मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी के एक ही तरफ होने का आरोप लगाया. यह प्रहार तब किया गया है जब ऐसा माना जा रहा था कि मोदी से अच्छे संबंध होने के कारण चुनाव बाद परिस्थितियों में जयललिता एनडीए की सहज सहयोगी बन सकती हैं. कांग्रेस एआईएडीएमके को बीजेपी की 'बी टीम' बताती रही है.

Advertisement
Advertisement