scorecardresearch
 

मोदी का सोनिया-राहुल पर निशाना, पूछा- दामाद जी के एक लाख से कैसे बने 300 करोड़?

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर देश को धोखा देने का आरोप लगाते हुए गांधी परिवार जमकर निशाना साधा.  मोदी ने कहा कि मां बेटे जादू कर रहे हैं. उन्‍होंने सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधते हुए यह भी पूछा कि दामादजी का एक लाख का तीन सौ करोड़ कैसे बना?

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर देश को धोखा देने का आरोप लगाते हुए गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि मां बेटे जादू कर रहे हैं. उन्‍होंने सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधते हुए यह भी पूछा कि दामादजी के एक लाख के तीन सौ करोड़ कैसे बने?

Advertisement

रविवार को यहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि पिछले चुनावी घोषणा पत्र में दिल्ली की मां-बेटे की सरकार ने कहा था कि वे 10 करोड़ नौजवानों को रोजगार मुहैया कराएंगे लेकिन उन्होंने देश और छत्‍तीसगढ़ के साथ धोखा किया. इस बार भी कांग्रेस के घोषणा पत्र में यही कहा गया है लेकिन अब देश बदल चुका है. देश अब इस झूठ को स्वीकार नहीं करेगा.

उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा और राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि बेरोजगार नौजवानों को तो काम नहीं मिला लेकिन जीजाजी को काम मिल गया. मोदी ने कहा कि दिल्ली की मां-बेटे की सरकार जादू जानती है. उन्होंने रैली में मौजूद लोगों से पूछा कि बिलासपुर में कोई ऐसा नौजवान है जिसके पास एक लाख रुपये हों और वह तीन साल में तीन सौ करोड़ रुपये में बदल जाएं?

Advertisement

मोदी का हल ढूंढ रही कांग्रेस
मोदी ने कहा कि जब से बीजेपी ने उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है उस दिन से वह छत्‍तीसगढ़ सहित लगभग हर प्रदेश की समस्याओं का हल ढूंढने की कोशिश में लगे हैं. चौबीसों घंटे उनका दिल और दिमाग छत्‍तीसगढ़ में माओवाद, बेरोजगारी, गरीबी और किसानों की समस्या को लेकर सोचता रहता है कि इन समस्याओं का हल कैसे निकले. इसके विपरीत कांग्रेस के दिमाग में शुरू से ही यह चल रहा है कि मोदी समस्या का हल कैसे निकले.

मोदी ने कहा कि देश का दौरा करने के दौरान अब यह साफ हो चुका है कि कांग्रेस पार्टी गंभीर संकट में घिर कर बंकर में घुस गई है और इस आम चुनाव में छत्‍तीसगढ़ सहित कई राज्यों में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा. मोदी ने दावा कि इस चुनाव में कांग्रेस की सीटें किसी भी प्रदेश में दो अंकों को नहीं छू पाएगी बल्कि एक अंक तक ही सिमट कर रह जाएगी क्योंकि जनता में गुस्सा है और कांग्रेस ने अपनी जवाबदेही का निर्वहन नहीं किया.

उन्होंने कहा कि जब मध्यप्रदेश और छत्‍तीसगढ़ एक थे तब यह 'बीमारू' राज्य कहलाता था. भोपाल में बैठी सरकार छत्‍तीसगढ़ में जंगल और आदिवासियों की नुमाईश के लिए अपने मेहमानों को यहां लाती थी. लेकिन अब स्थितियां बदल गई हैं. पहले अटलजी ने छत्‍तीसगढ़ राज्य बनाया और बाद में रमन सिंह ने छत्‍तीसगढ़ को विकास के नक्शे में लाकर खड़ा कर दिया है.

Advertisement
Advertisement