पांचवें दौर की वोटिंग के बाद बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने दावा कि कांग्रेस की विदाई तय है और एनडीए मजबूत सरकार बनाएगी. गुरुवार को थ्री डी के जरिए गांधीनगर में साथ सौ जगह दिखे मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि देश को परिपक्व राजनीति चाहिए जबकि शहजादे टॉफी और गुब्बारे में लगे हुए हैं. शहजादे ने पीएम के फैसलों की धज्जियां उड़ाईं. ऐसे में देश की जनता ने कांग्रेस को बाहर करना तय किया है. देश को मजबूत सरकार की जरूरत है.
राहुल पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘आपके शहजादे (राहुल गांधी) ने प्रधानमंत्री, जो आपके प्रति निष्ठावान हैं, की अगुवाई वाली कैबिनेट द्वारा लिये गये फैसले को निरस्त करने के लिए संवाददाता सम्मेलन बुलाया. आप कहती हैं कि कांग्रेस लोकतांत्रिक संस्थानों का सम्मान करती है, यह किस तरह का सम्मान है?’ मोदी ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष मैदान से भाग गए लगते हैं और अब सोनिया को बागडोर संभालनी पड़ी है. उन्होंने कहा, ‘वह टॉफी और गुब्बारे खोज रहे होंगे.’ राहुल ने गुजरात के विकास के मॉडल के दावे को ‘टॉफी मॉडल’ कहकर चुटकी ली थी.
कांग्रेस द्वारा लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान करने संबंधी सोनिया गांधी के बयान पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने देश के राष्ट्रपति के चुनाव में भाजपा से सलाह तक नहीं ली थी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल में मीडियाकर्मियों को जेल में डाला था. मोदी ने तीन दिन पहले टीवी पर जारी सोनिया की अपील पर उन्हें आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उनकी पार्टी और सरकार ने कैग से लेकर सीवीसी और सीबीआई तक सभी लोकतांत्रिक संस्थानों का अपमान किया है.
मोदी ने कहा, ‘संविधान ने मीडिया को आजादी दी. आपकी (सोनिया की) सास ने इसे छीन लिया और स्वाभिमानी पत्रकारों को सलाखों के पीछे डाल दिया. क्या आप राष्ट्रपति का चुनाव करने में विपक्ष से परामर्श करके देश का गौरव नहीं बढ़ा सकते थे. आपको जब भी जरूरत हुई तो संसद में बहुमत हासिल करने के लिए आपने सीबीआई का इस्तेमाल किया.’