बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह अपने प्रदर्शन को लेकर लोगों के सामने जवाबदेही से बचने के लिए खुद को धर्मनिरपेक्षता के बंकर में छुपा रही है. मुंबई स्थित एमएमआरडीए मैदान में एक रैली को संबोधित करते हुए जब उन्होंने यूपीए द्वारा बेरोजगारी, गरीबी, भूख, झुग्गी मुक्त देश संबंधी वादे पूरा नहीं करने का मुद्दा उठाया तो कांग्रेस ने इसका मुकाबला धर्मनिरपेक्षता को लेकर दुष्प्रचार से ही किया. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'वे अपनी चमड़ी बचाने के लिए धर्मनिरपेक्षता के बंकर में छुप जाते हैं. लोग इस घिस चुके टेप रिकार्ड (धर्मनिरपेक्षता) से तंग आ चुके हैं.
मोदी ने सोनिया और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग ऐसी सरकार नहीं चाहते जो कि ऑक्सीजन पर निर्भर हो और मां और बेटे के रिमोट कंट्रोल से चलती हो. मोदी ने राहुल गांधी का उनकी उन टिप्पणियों के लिए मजाक उड़ाया जिसमें उन्होंने भारत को मधुमक्खी का छत्ता और गरीबी को मन की स्थिति बताया था. मोदी ने कहा, राहुल भैया गरीबी के पर्यटन पर हैं क्योंकि वह अपने मुंह में सोने का चम्मच लिये जन्मे हैं. उन्हें नहीं पता कि गरीबी क्या होती है. वह मीडिया को साथ लेकर जाते हैं और गरीब का खाना खाते हैं.
गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी कहा कि कांग्रेस कई राज्यों में अपना खाता भी नहीं खोल पाएगी और उसकी सीटें दहाई अंकों में नहीं पहुंचेंगी. उन्होंने अपना भाषण मराठी में शुरू किया और इस मौके पर शिवसेना के दिवंगत नेता बाल ठाकरे को याद किया. उन्होंने कहा, 'हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि वह जहां भी हों हम उन्हें प्रसन्नता दिलायें.' उन्होंने कहा कि रेलवे मुम्बई की जीवनरेखा है और यदि उनकी सरकार सत्ता में आयी तो वह रेलवे की दक्षता में सुधार करेंगे और उसके आधुनिकीकरण पर काम करेंगे. उन्होंने कहा, हमारे यहां रेलवे विश्वविद्यालय क्यों नहीं हो सकता जहां रेलवे के उन्नयन का प्रशिक्षण दिया जा सके.
मोदी ने प्रधानमंत्री कार्यालय के संवाददाता सम्मेलन का उपहास उड़ाते हुए कहा, जब मैंने यह सुना कि प्रधानमंत्री ने गत 10 वर्षों में 1100 बार बोले तो मैं यह तय नहीं कर पाया कि मैं हंसू या रोऊं. प्रधानमंत्री कार्यालय ने हाल में मीडिया को बताया था कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गत 10 वर्षों में 1100 भाषण दिये. मोदी ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाये गए एक हजार करोड़ रूपये कोष में से एक भी रुपया इस्तेमाल नहीं करने के लिए सरकार की निंदा की.
राहुल की रैली 'पंचर टायर'
इससे पहले रैली को संबोधित करते हुए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी की कल उसी स्थल पर आयोजित रैली को 'पंचर टायर' करार दिया. उन्होंने कहा, रैली में लाये गए लोग इस बात को लेकर उलझन में लग रहे थे कि वे आयोजन स्थल पर क्यों हैं. उन्होंने यह कहने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा कि लोकसभा चुनाव कट्टरपंथी और साम्प्रदायिक ताकतों को हराने के लिए है. उन्होंने कहा कि वह सोनिया गांधी थीं जिन्होंने इमाम बुखारी से मुलाकात करके वोट की भीख मांगी. उन्होंने शिवसेना-भाजपा उम्मीदवारों की तुलना कांग्रेस-एनसीपी उम्मीदवारों से करते हुए कहा कि भगवा गठबंधन का कोई भी उम्मीदवार आपराधिक या भ्रष्टाचार के आरोपों वाली पृष्ठभूमि का नहीं है. उन्होंने कहा, एनसीपी के सुनील तटकारे, छगन भुजबल को देखिये वे भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं या राकांपा के वरिष्ठ नेता पदमसिंह पाटिल जिन पर हत्या का आरोप है.
ठाकरे ने उन्हें चुनाव लड़ने की चुनौती देने वाले शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ऐसा करेंगे जब उन्हें महसूस होगा कि करना चाहिए. उन्होंने पवार की स्याही वाले विवादास्पद टिप्पणी का उल्लेख करते हुए कहा लेकिन मैं वैसे चुनाव नहीं लड़ूंगा जैसे पवार लड़ते हैं. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व मुस्लिम विरोधी नहीं बल्कि पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ है.