महाराष्ट्र के पंढरपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी एनसीपी पर जमकर बरसे. उन्होंने एनसीपी को जन्म से ही भ्रष्ट पार्टी करार दिया. पीएम ने रैली में मौजूद लोगों से सवाल किया, 'क्या आप लुटेरों के हाथ में प्रदेश को सौंप देंगे?'
मोदी ने कहा कि अगर शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी फिर से सत्ता में आई तो इसकी ‘भ्रष्ट गतिविधियों’ में और बढ़ोत्तरी होगी. उन्होंने कहा, 'एनसीपी मूल रूप से भ्रष्ट है. पार्टी के गठन के बाद से कुछ भी नहीं बदला है. इसके नेता वही हैं. क्या आप जानते हैं कि उनकी घड़ी (चुनाव चिन्ह) का क्या मतलब है ? उनकी घड़ी में 10 बजकर 10 मिनट दिखाया गया है जिसका अर्थ यह है कि हर 10 साल बाद उनकी भ्रष्ट गतिविधियां 10 गुनी बढ़ जाती हैं.'
मोदी ने कहा, 'अगर एनसीपी को फिर चुनकर भेजा गया, तो उनका भ्रष्टाचार 15 गुना बढ़ जायेगा.' कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह केंद्र में बैठकर देश के खजाने की रखवाली कर रहे हैं और किसी पंजे (कांग्रेस का चुनाव चिन्ह) को खजाने को नहीं छूने देंगे. उन्होंने कहा कि साल 2014 कांग्रेस और उसकी सहयोगी एनसीपी के अंत का साल बनेगा.
प्रधानमंत्री ने पंढरपुर में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और इलाके की गरीबी दूर करने के भी उपाय सुझाए. उन्होंने कहा कि अगर हर साल लाखों श्रद्धालु यहां आएंगे तो सोचिए उसका गरीबों पर क्या असर पड़ेगा. सब लोग पैसे कमाएंगे.