बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय वित्र मंत्री पी. चिदंबरम पर अपना हमला तेज करते हुए आज आरोप लगाया कि मतदाताओं को वित्त मंत्री की तस्वीरों वाली घड़ियां बांटी जा रही हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से मामले की जांच की मांग की.
केंद्रीय मंत्री के गृह जिले शिवगंगा से सटे रामनाथपुरम में एक चुनाव रैली में चिदंबरम का नाम लिए बिना मोदी ने कहा, 'तमिलनाडु में कांग्रेस के एक नेता हैं 'रीकाउंटिंग मिनिस्टर'. वह इतने डरे हुए हैं कि चुनाव से भाग गए. एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में तमिलनाडु में अपने दो दिन के धुआंधार चुनाव प्रचार में मोदी ने चिदंबरम को बार-बार 'रिकाउंटिंग मिनिस्टर' कहना जारी रखा. मोदी ने 2009 में शिवगंगा निर्वाचन क्षेत्र से चिदंबरम की विवादास्पद जीत के बारे में यह बात कही.
मोदी ने कहा, कुछ लोगों ने इस मंच पर मुझे एक घड़ी दिखाई. इस पर रीकाउंटिंग मिनिस्टर की तस्वीर तथा उनका निशान है. मुझे बताया गया कि ये घड़ियां प्रत्येक घर में बांटी जा रही हैं. चुनाव आयोग को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. रीकाउंटिंग मिनिस्टर और कांग्रेस के खिलाफ जांच होनी चाहिए.
चिदंबरम के चुनाव लड़ने से इनकार के बाद उनके पुत्र कार्ति चिदंबरम को शिवगंगा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. इस सीट पर 24 अप्रैल को चुनाव होना है.
पटाखा बनाने वालों को भी लुभाने की कोशिश
मोदी ने रैली में पास के शिवकाशी में पटाखा उद्योग की समस्याओं और लाखों मजदूरों के रोजगार जैसे मुद्दे उठाए. उन्होंने लाइसेंस शुल्क बढ़ाए जाने की निंदा की और कहा कि इसके लिए यूपीए की गलत नीतियां जिम्मेदार हैं. उन्होंने पटाखा उद्योग के कल्याण के लिए सभी कदम उठाने का वादा किया. राष्ट्रीय नदियों को जोड़ने की बीजेपी की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार कावेरी और गंगा को जोड़ेगी तथा तमिलनाडु में पेयजल और सिंचाई से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा.