scorecardresearch
 

दिल्ली चुनाव: सोनिया गांधी ने मोदी को बताया 'प्रचारक’, केजरीवाल को 'धरनेबाज'

दिल्ली के बदरपुर के मीठापुर में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को 'प्रचारक' कहा है. वहीं आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल को 'धरनेबाज' कहा.

Advertisement
X
SONIA GANDHI
SONIA GANDHI

दिल्ली के बदरपुर के मीठापुर में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को 'प्रचारक' कहा है. वहीं आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल को 'धरनेबाज' कहा. इसके साथ ही उन्होंने वोटरों से दिल्ली को ऐसे लोगों से बचाने को कहा जो सिर्फ खोखले वादे करते हैं.

Advertisement

रविवार को दिल्ली चुनाव के लिए सोनिया गांधी ने पहली रैली की. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'एक पार्टी के पास प्रचारक हैं, जो सिर्फ प्रचार करते हैं. वहीं दूसरी पार्टी के पास धरनेबाज हैं, जो हमेशा धरनों के आयोजन में व्यस्त रहते हैं. दिल्ली को सुशासन की जरूरत है, न कि झूठे वादों की.'

सोनिया गांधी ने कहा, 'बहाने की राजनीति करने वालों से सतर्क रहने की जरूरत है. देश सिर्फ नारेबाजी से नहीं चल सकता.' उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की शुरू की गई योजनाओं को कमजोर कर रही है. उन्होंने इस क्रम में खाद्य सुरक्षा और भूमि अधिग्रहण का जिक्र किया और कहा कि लोकसभा चुनावों में बड़े स्तर पर किए गए वादों के बावजूद भ्रष्टाचार पर काबू के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि दिल्ली में 7 फरवरी को चुनाव होंगे. 10 फरवरी तो मतगणना होगी.

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement