देश का चुनावी संग्राम अब भारत-पाक बॉर्डर तक पहुंच गया है. बीजेपी की चुनाव प्रचार टीम ने अट्टारी में वाघा बॉर्डर के पास 'अबकी बार मोदी सरकार' के पोस्टर लगाए हैं. इस पोस्टर में मोदी को पाकिस्तान को सीमापार आंतकी गतिविधियों पर संकेतात्मक चेतावनी देते हुए दिखाया गया है.
पोस्टर पर लिखा है, 'दहशत को देंगे जड़ से उखाड़ अबकी बार मोदी सरकार.' पोस्टर में मोदी की ऐसी तस्वीर है जैसे वह चेतावनी दे रहे हों. यह खबर अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस में छपी है.
बीजेपी नेताओं ने माना है कि इस पोस्टर को जानबूझकर बॉर्डर के पास लगाया गया है. पंजाब का अमृतसर संसदीय क्षेत्र वाघा बॉर्डर तक फैला हुआ है. बीजेपी के रणनीतिकारों का मानना है कि इस होर्डिंग के जरिए इलाके के मुख्य मुद्दे पर ध्यान डालने की कोशिश की गई है.
बीजेपी एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'इस इलाके के लिए आतंकवाद बेहद अहम मुद्दा है क्योंकि यहां रहने वाले लोग इससे सीधे तौर पर प्रभावित होते हैं. शांति के वक्त भी खेती सेना की निगरानी में होती है.'