बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने चुनाव आयोग को चेतावनी दी है कि वो फिरोजाबाद में निष्पक्ष चुनाव कराए वर्ना केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने पर वो मामले की जांच कराएंगे. मोदी ने कहा कि आयोग की भूमिका मैच के अंपायर की तरह होती है और वह पक्षपात नहीं कर सकता.बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने चुनाव आयोग को चेतावनी दी है कि वो फिरोजाबाद में निष्पक्ष चुनाव कराए वर्ना बाद में वो मामले की जांच कराएंगे. मोदी ने कहा कि आयोग की भूमिका मैच के अंपायर की तरह होती है और वह पक्षपात नहीं कर सकता.
मोदी ने सोमवार को फिरोजाबाद में बीजेपी प्रत्याशी सत्यपाल सिंह बघेल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते ये बातें कही.
फिरोजाबाद सीट से सपा नेता रामगोपाल यादव के पुत्र अक्षय यादव चुनाव लड़ रहे हैं है कि इस सीट पर चुनाव में धांधली हो सकती है. मोदी ने कहा, 'चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने का दावा करता है. मैं आयोग के इस दावे को कसौटी पर रखना चाहता हूं कि वो फिरोजाबाद में निष्पक्ष चुनाव कराए. मैं एक एक बूथ की निगरानी करूंगा. हम अपनी तरफ से भी वीडियो कैमरा भी लगाएंगे. बाद में मैं जांच बिठाऊंगा.'
मोदी ने कहा, 'चुनाव आयोग का काम अंम्पायर का है. उसे पक्षपात का अधिकार नहीं है. जो अच्छे मुलाजिम हैं, उन्हें 16 मई के बाद किसी की हिम्मत नहीं होगी.'
मुलायम परिवार पर ली चुटकी
मोदी ने अपने भाषण में यूपी की सपा सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. मोदी के साथ मंच पर सतपाल महाराज भी उपस्थित थे.
पानी की समस्या के बारे में मोदी ने कहा, 'गुजरात में सालों से लोग पानी के लिए तरसते थे. हमने हजारो किलोमीटर दूर पानी पहुंचाया. किसानों और सेना के जवानों तक पानी पहुंचाया. हमने पाइप इतनी बड़ी लगाई है कि बाप-बेटे की सरकार (सपा सरकार) और उनका परिवार मारुति कार में बैठ कर पाइप के अंदर गाड़ी चला सकता है.