scorecardresearch
 

बेटी वाले बयान पर वीडियो जारी कर बोले मोदी, प्रियंका की बातों का बुरा नहीं मानूंगा

मोदी की तरफ से बेटी वाले बयान पर प्रियंका ने कहा कि वो राजीव गांधी की बेटी हैं जो देश के लिए शहीद हुए. वहीं, मोदी के ऑफिस ने इंटरव्यू का वीडियो जारी करके सफाई दी है. 

Advertisement
X

Advertisement
नरेंद्र मोदी और प्रियंका गांधी के बाद शुरू हुई जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. मोदी की तरफ से बेटी वाले बयान पर प्रियंका ने कहा कि वो राजीव गांधी की बेटी हैं जो देश के लिए शहीद हुए. वहीं, मोदी के ऑफिस ने इंटरव्यू का वीडियो जारी करके सफाई दी है. मोदी की तरफ से गया है कि मां-भाई की जीत के लिए प्रियंका तो काम करेंगी ही, वो उनकी बातों का बुरा नहीं मानेंगे.

कहा जा रहा है कि नरेंद्र मोदी ने हाल में दूरदर्शन को दिए अपने इंटरव्यू में कहा था कि प्रियंका उनके लिए बेटी जैसी हैं और भारतीय संस्कृति में बेटियों को निशाना नहीं बनाया जाता. हालांकि, मोदी के इस इंटरव्यू से 'बेटी वाली बात' को हटा दिया गया था. सूत्रों का कहना है कि इंटरव्यू की काट छांट के दौरान ही ये तय किया गया था कि प्रियंका को बेटी मानने वाला हिस्सा नहीं चलाया जाएगा. लेकिन, मोदी ने इंटरव्यू का जारी कर कहा है कि उन्‍होंने प्रियंका को बेटी नहीं कहा है.

Advertisement

लेकिन, अमेठी में पिछले कुछ दिनों से चुनाव प्रचार कर रही प्रियंका से जब मोदी के बयान के बारे में संवाददाताओं ने पूछा तो उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. प्रियंका ने कहा कि मैं राजीव गांधी की बेटी हूं. वहीं, हर मोर्चे पर कांग्रेस पार्टी की धज्जियां उड़ाने वाले मोदी की ये बात कांग्रेस को हजम नहीं हुई. कांग्रेस नेता और वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि वह इस बात को लेकर आश्‍वस्त नहीं है कि सोनिया गांधी की पुत्री गुजरात के मुख्यमंत्री को पितातुल्य मानेंगी.

Advertisement
Advertisement