गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस न सिर्फ राज्य में सरकार के तौर पर विफल रही थी बल्कि विपक्ष के रूप में भी वह विफल रही है.
राजापिपला और धुंडका में रैलियों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि कांग्रेस विपक्ष के रूप में भी विफल हुई है. इसी कारण वह आने वाले चुनावों में वह विफल हो जायेगी.
मोदी ने कहा कि विपक्ष की भूमिका भी अहम है पर राजनीति में नकारात्मकता की कोई जगह नहीं होनी चाहिये. फिर भी पिछले 12 साल में कांग्रेस ने सिर्फ एक ही काम किया है- मोदी के लिये शब्दकोश से सारे निंदक शब्दों का प्रयोग करना. उन्होंने कहा कि गुजरात के लोग कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेंगे.
मोदी ने कहा कि जो लोग अपने कार्यकर्ताओं का भरोसा नहीं जीत सके वह गुजरात के लोगों का विश्वास कैसे जीतेंगे. उन्होंने कहा कि जो लोग कांग्रेस को जिताना चाह रहे हैं वह अहमद पटेल को राज्य का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, पर कांग्रेस के पास इसे घोषित करने की हिम्मत नहीं है.