scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी की वाराणसी में बेनियाबाग रैली को जिला प्रशासन से नहीं मिली इजाजत

बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी को वाराणसी में चुनावी रैली की इजाजत नहीं मिली है. मोदी 8 मई को रैली के लिए वाराणसी जाने वाले थे. मोदी का वहां गंगा पूजन करने का भी कार्यक्रम था. लेकिन, अब खबर आ रही है कि जिला प्रशासन ने मोदी की बेनियाबाग रैली को हरी झंडी नहीं दी है.

Advertisement
X
बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी
बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी

बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी को वाराणसी में चुनावी रैली की इजाजत नहीं मिली है. मोदी 8 मई को रैली के लिए वाराणसी जाने वाले थे. मोदी का वहां गंगा पूजन करने का भी कार्यक्रम था. लेकिन, अब खबर आ रही है कि जिला प्रशासन ने मोदी की बेनियाबाग रैली को हरी झंडी नहीं दी है.

Advertisement

मोदी के वाराणसी शहर और आस-पास के इलाकों में कुल तीन रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है. इनमें शहर के बेनियाबाग के अलावा रोहनिया और चंदौली में एक-एक रैली शामिल है.

नामांकन के लिए आए मोदी ने वाराणसी में कहा था कि उन्हें मां गंगा ने बुलाया है. वहीं उनके प्रचार अभियान में भी गंगा को काशी की शान बताते हुए काफी महत्व दिया गया है.

लेकिन, गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के मुद्दे पर विपक्षी दलों ने निशाना साधा था कि मोदी को अगर गंगा मां से इतना प्यार है तो वह बिना आरती किए क्यों चले गए.

मोदी वडोदरा के अलावा यूपी की वाराणसी सीट से भी लोकसभा के उम्‍मीदवार हैं. इस सीट पर उनके सामने कांग्रेस के अजय राय और आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल की चुनौती है. वाराणसी में 12 मई को मतदान होना है.

Advertisement
Advertisement