बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की आगामी 24 मार्च को दुमका में होने वाली रैली रद्द हो गई है. हालांकि पार्टी का कहना है कि दुमका में रैली का होना तय है और जल्द ही इसकी नई तिथि तय की जाएगी.
पार्टी के महामंत्री बालमुकुन्द सहाय ने मंगलवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि रैली की तिथि में बदलाव का निर्णय चुनावों का कार्यक्रम घोषित हो जाने के कारण किया गया है. उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी का दुमका कार्यक्रम चुनावों की अधिसूचना जारी होने से पूर्व तय किया गया था.
वहीं, नई परिस्थितियों में झारखंड में चुनाव कार्यक्रमों का ध्यान रखते हुए रैली को कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है. सहाय ने बताया कि इस माह के अंत में दुमका में मोदी की चुनावी सभा रखी जाएगी.