नरेंद्र मोदी के लिए दिल्ली की मंजिल की तरफ एक बड़ा समर्थन. शनिवार को पहली बार बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने सार्वजनिक तौर पर बयान दिया है कि मोदी प्रधानमंत्री पद के काबिल हैं और इसमें किसी तरह का कोई शक नहीं है.
सुषमा स्वराज ने ये भी कहा कि नरेन्द्र मोदी ने गुजरात की जनता को विकास से रूबरू कराया है. बीजेपी नेता प्रधानमंत्री को लेकर ऐसे बयान देने से बचते रहे हैं. ऐसे में सुषमा स्वराज का ये बयान बीजेपी की अंदरुनी राजनीति के लिहाज से भी बेहद अहम है.
हाल ही में राम जेठमलानी ने खुलकर मोदी की बड़ाई की थी. गडकरी और मोदी के रिश्ते को देखते हुए भी सुषमा स्वराज का बयान मोदी खेमे की बढ़ती ताकत का संकेत है.
इससे पहले बीजेपी नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भी नरेंद्र मोदी की शान में कसीदे पढ़ते-पढ़ते उन्हें देश का भावी प्रधानमंत्री तक करार दिया था.
क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने नर्मदा और जूनागढ़ की चुनावी सभाओं में मोदी को देश का भावी प्रधानमंत्री करार दिया और गुजरात के चुनाव में ऐसा रंग भरने की कोशिश की मानो यहां लोकसभा का चुनाव हो रहा हो.