scorecardresearch
 

मोदी हैं आतंकवादी और मुलायम खूनी भेड़िया: पीस पार्टी अध्यक्ष डॉ. अयूब

चुनावी मौसम में बयानों के तीर सांय-सांय चल रहे हैं. गुरुवार को यूपी के गोंडा में पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अयूब ने नरेंद्र मोदी को 'आतंकवादी' और मुलायम सिंह यादव को 'खूनी भेड़िया' कह डाला. यही नहीं, दो कदम आगे जाते हुए अयूब ने जवाहरलाल नेहरू को 'गद्दार' बताते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार आई, तो नेहरू को दिया गया 'भारत रत्न' वापस ले लेगी. पीस पार्टी अध्यक्ष गोंडा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

Advertisement
X
Narendra Modi
Narendra Modi

चुनावी मौसम में बयानों के तीर सांय-सांय चल रहे हैं. गुरुवार को यूपी के गोंडा में पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अयूब ने नरेंद्र मोदी को 'आतंकवादी' और मुलायम सिंह यादव को 'खूनी भेड़िया' कह डाला. यही नहीं, दो कदम आगे जाते हुए अयूब ने जवाहरलाल नेहरू को 'गद्दार' बताते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार आई, तो नेहरू को दिया गया 'भारत रत्न' वापस ले लेगी. पीस पार्टी अध्यक्ष गोंडा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

Advertisement

सभा में डॉ. अयूब ने कहा, 'जो कारनामे मोदी ने 2002 और 2007 में किए हैं, उससे पूरा देश आतंकित है. पीस पार्टी मोदी को आतंकवादी मानती है.' वहीं, सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में 150 से ज्यादा दंगे हुए. उन्होंने कहा कि मुलायम मुसलमानों का हमदर्द बनते हैं, लेकिन उनकी सरकार ने समाज का ताना-बाना तोड़ दिया है. डॉ. अयूब ने कहा, 'मैं मुलायम को खूनी भेड़िया मानता हूं, जिसने बकरी का खोल ओढ़ रखा है.'

अयूब ने कहा, 'पीस पार्टी मानती है कि मोदी आतंकवादी हैं. चाहे आम इंसान हो या मुसलमान, सब आतंकित हैं. ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री चुनने या देश की कमान सौंपने का कोई मतलब नहीं है. मुलायम सिंह जैसे लोग खूनी भेड़िए हो गए हैं. उन्हें इंसानों का खून लग गया है. ऐसे व्यक्ति को सरकार में बने रहने का कोई मतलब नहीं है.

Advertisement
Advertisement