तीखे सियासी हमलों का नया नमूना रविवार को पश्चिम बंगाल में देखने को मिला. नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर शारदा चिट फंड घोटाले को लेकर निशाना साधा तो जवाब में तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार को 'गुजरात का कसाई' करार दिया.
तृणमूल कांग्रेस ने कहा, 'गुजरात का कसाई अपनी पत्नी का तो ख्याल नहीं रख सका? वह इस महान देश का नेतृत्व कैसे करेगा?'
इस बयान की वजह थी, मोदी का ममता बनर्जी पर सीधा हमला. मोदी ने कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो शारदा घोटाले की जांच होगी.
ममता बनर्जी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, 'दीदी देश को बताएं उन्होंने जो अपनी पेंटिंग 1.8 करोड़ रुपये में नीलाम की थी उस पैसे का क्या हुआ? क्या आप जनता को बताएंगे कि उस पेंटिंग को किसने खरीदा?' मोदी के इस हमले के बाद टीएमसी ने पलटवार किया. पार्टी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने बयान जारी करके कहा, 'गुजरात का कसाई बंगाल आया. उसके पास बंगाल मॉडल का कोई जवाब नहीं है इसलिए वह निजी टिप्पणी कर रहा है. गुजरात का कसाई कहता है कि दीदी ने अपनी पेंटिंग बेचकर 1.8 करोड़ रुपये कमाए. वह इस दावे को साबित करने वरना मानहानि का केस झेलने को तैयार रहे.'
गुजरात का कसाई अपनी पत्नी का तो ख्याल नहीं रख सका? वह इस महान देश का नेतृत्व कैसे करेगा?
ममता पर लगे इस आरोप की सफाई में पार्टी ने कहा, उस पेंटिंग को निजी फायदा के लिए नहीं बेचा गया था. पैसे का इस्तेमाल अच्छे काम के लिए किया गया. जिसमें चुनावी खर्चा भी शामिल है. चुनाव बेबुनियादी निजी हमले करने के लिए नहीं लड़े जाते. ऐसा हम भी कर सकते हैं.'