scorecardresearch
 

PM मोदी सिर्फ खुद का प्रचार और बातें करते हैं: राहुल गांधी

दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार की कांग्रेसी कमान मंगलवार को राहुल गांधी के हाथ रही. दिल्ली के कालकाजी में रोड शो के दौरान राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशना साधते हुए कहा कि मोदी अपना निजी पीआर(जनसंपर्क) कर रहे हैं.

Advertisement
X
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)

दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार की कांग्रेसी कमान मंगलवार को राहुल गांधी के हाथ रही. दिल्ली के कालकाजी में रोड शो के दौरान राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशना साधते हुए कहा कि मोदी अपना निजी पीआर(जनसंपर्क) कर रहे हैं.

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी राज में सिर्फ तीन-चार उद्योगपतियों का काम हो रहा है. मोदी सिर्फ बातें करते हैं, काम कब करेंगे. मई में सरकार बनने के बाद से मोदी सरकार सिर्फ अपने प्रचार में लगी हुई है. एनडीए सरकार सिर्फ अपने पसंद के लोगों को फायदा पहुंचाने में जुटी हुई है.

राहुल ने गिनाई कांग्रेस की उपलब्धियां
राहुल गांधी ने रोड शो के दौरान कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमने लोगों को आरटीआई, मनरेगा, रोजगार मुहैया कराया. कांग्रेस गरीब और कमजोर लोगों की पार्टी है. हम गरीब, अमीर और कमजोर लोगों पर ध्यान देते हैं. कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो जरूरतमंद लोगों के साथ हमेशा खड़ी रहती है. जिस तरह से हमने शिक्षा का अधिकार दिलाया, ठीक उसी तरह हम घर का अधिकार भी दिलाएंगे.

राहुल ने जनता से किए वादे
राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली में तीन सुविधाएं सस्ती बिजली-पानी, सभी के लिए घर और अनुबंध पर काम कर रहे लोगों को पक्की नौकरी दिलाना बेहद जरूरी है. कांग्रेस सत्ता में आने के बाद इन मुद्दों पर काम करेगी. हम गरीब लोगों को घर मुहैया कराएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement