scorecardresearch
 

गोवा में सिर्फ मोदी नहीं एकमात्र मुद्दा, बोले मनोहर पर्रिकर

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को कहा कि राज्य में लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ही एकमात्र मुद्दा नहीं हैं. पर्रिकर ने उत्तर गोवा सीट के लिए मैसन डी अमोरिम मतदान केंद्र पर मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद कहा कि राज्य में उनके दो वर्षो के शासन को भी लोग समझेंगे. गोवा की दो लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी है.

Advertisement
X
मनोहर पर्रिकर
मनोहर पर्रिकर

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को कहा कि राज्य में लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ही एकमात्र मुद्दा नहीं हैं. पर्रिकर ने उत्तर गोवा सीट के लिए मैसन डी अमोरिम मतदान केंद्र पर मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद कहा कि राज्य में उनके दो वर्षो के शासन को भी लोग समझेंगे. गोवा की दो लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी है.

Advertisement

पर्रिकर ने कहा, 'सरकार के दो सालों के कार्य को भी समझा जाएगा.' बीजेपी ने राज्य में मोदी लहर पर ज्यादा ध्यान केंद्रित नहीं किया है.

गोवा के गिरिजिाघर ने चुनाव पूर्व आदेश में मोदी के नेतृत्व वाले गुजरात सरकार और पर्रिकर के नेतृत्व वाले गोवा सरकार के सुशासन के दावे को खारिज किया था. उन्होंने जनता से सांप्रदायिक ताकतों से दूर रहने की भी बात कही थी. बीजेपी ने गोवा में राज्य सरकार के सुशासन को मुख्य मुद्दा बनाया है.

क्या वह गोवा में सरकार विरोधी लहर देखते हैं, पर्रिकर ने कहा, 'मैं सरकार समर्थक लहर महसूस करता हूं.'

Advertisement
Advertisement