scorecardresearch
 

LIVE: पंचायत आज तक में रीता बहुगुणा जोशी बोलीं- मोदी देश के सबसे 'फेक' नेता

'पंचायत आज तक' में कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि गांधी परिवार पर खुलकर छींटाकशी हो रही है. गांधी परिवार की पहली प्राथमिकता पार्टी है. नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के पीएम उम्मीदवार रोज विषय से हटकर बात करते हैं. बीजेपी अब चुनाव आयोग पर निशानेबाजी कर रही है.

Advertisement
X
पंचायत आज तक का पहला सत्र 'सबसे बड़ा मुकाबला'
पंचायत आज तक का पहला सत्र 'सबसे बड़ा मुकाबला'

'पंचायत आज तक' में कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि गांधी परिवार पर खुलकर छींटाकशी हो रही है. गांधी परिवार की पहली प्राथमिकता पार्टी है. नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के पीएम उम्मीदवार रोज विषय से हटकर बात करते हैं. बीजेपी अब चुनाव आयोग पर निशानेबाजी कर रही है.

Advertisement

चुनावी गहमा गहमी के बीच शुक्रवार को वाराणसी में आयोजित 'पंचायत आज तक' में जोशी ने कहा 'नरेंद्र देश के सबसे फेक नेता हैं. विरोधियों के प्रति उनकी भाषा ठीक नहीं है. बीजेपी नकारात्मक राजनीति कर रही है. मोदी के गुजरात में लोग सबसे ज्यादा कर्जदार हैं.' उन्होंने कहा कि वाराणसी में राहुल का आना पहले से तय था. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी रो-रोकर राजनीति कर रही है.

बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी
'पंचायत आज तक' के पहले सत्र 'सबसे बड़ा मुकाबला' में मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस अपने जाल में फंस गई है. उन्होंने कहा कि सिर्फ 'आप' के नेताओं पर ही स्याही क्यों फेंकी जाती है? जोशी के आरोप को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी रो-रोकर राजनीति नहीं करती है. मोदी के चुनाव प्रचार को रोकने की कोशिश हो रही है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के नेताओं की भाषा ठीक नहीं है. बीजेपी के लोग हताशा से घिरे हुए हैं. लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश हो रही है. हमारी पार्टी ने बनारस में घोषणा पत्र जारी किया है और हम सारे नेताओं के चुनौती देने आए हैं. ये पूरा चुनाव जुमलों पर लड़ा जा रहा है. कोई शहजादा बोलता है, कोई कहता है पाकिस्तान भेज देंगे, कोई कहता है मुजफ्फरदंगों का कनेक्शन आईएसआई से है, सब इधर-उधर के बयान दे रहे हैं. ये चुनाव मुद्दा विहीन हो गया है. भ्रष्टाचार, बिजली-पानी और यूपी की बिगड़ी कानून-व्यवस्था मुद्दा होना चाहिए था.

सपा नेता शतरूद्ध प्रकाश
सपा नेता शतरूद्ध प्रकाश ने कहा कि बनारस का विकास बेहद जरूरी है और वो राज्य सरकार ही करेगी. हमारी भारतीय संस्कृति में विविधता में एकता है. मोदी यूपी को गुजरात नहीं बना सकते. यूपी की आबादी गुजरात से कहीं ज्यादा है. गुजरात समंदर किनारे है और यूपी गंगा किनारे.

क्या है पंचायत आज तक
आम चुनाव के रोमांचक मोड़ पर सर्वाधिक लोकप्रिय चैनल आज तक आज वाराणसी में 'पंचायत आज तक' का अयोजन कर रहा है. यह एक पॉलिटिकल कॉन्‍फ्रेंस है, जिसमें मुख्‍य रूप से 'वाराणसी की बाजी' पर चर्चा हो रही है. इसमें शिरकत करने वाले सियासी दिग्‍गजों में बीजेपी से मुख्तार अब्बास नकवी, रविशंकर प्रसाद, शाहनवाज हुसैन, अमित शाह जैसे नाम शुमार हैं. कांग्रेस की ओर से वाराणसी से कांग्रेस उम्‍मीदवार अजय राय, रीता बहुगुणा जोशी, मनीष तिवारी भी चर्चा में शामिल हो रहे हैं. जहां तक AAP की बात है, इसमें अरविंद केजरीवाल व आशुतोष जैसे नेता अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहे हैं. वाराणसी से सपा उम्‍मीदवार कैलाश चौरसिया और आजम खान भी इसमें शिरकत कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement